लोहे की राड से युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी फिरोज को पुलिस चौकी खलटांका थाना बलकवाडा ने किया गिरफ्तार

रवि रोकड़े की रिपोर्ट
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग सर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा सर द्वारा शरीर संबंधी गंभीर अपराधो के आरोपियों के धरपकड के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री मनोहर सिंह बारिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रितेश यादव के नेतृत्व में पुलिस चौकी खलटाका थाना बलकवाडा की पुलिस टीम गठित की गई थी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वर्ष 2022 से फरार आरोपी को इंदौर से पकड़कर जम्बो डीजल जनरेटर को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
*घटना का संक्षिप्त विवर
दिनांक 16.01.2025 को फरियादिया रिहाना पति जफर खान जाति नायता मुसलमान उम्र 50 साल निवासी आनंदबैडी ने चौकी हाजीर आकर जबानी रिपोर्ट किया कि मेरे पति जफर खान रोज की तरह मोटर सायकल से गेरेज पर जा रहे थे तभी दरबार शोरुम के पास आनंदबैडी मे फिरोज रोड किनारे खडा था जिसने पुराने झगडे की बात को लेकर अपने हाथ मे रखी लोहे की राड से मेरे पति जफर को मारा जिससे मेरे पति जफर को चेहरे पर बांयी ओर चोट आई,मेरे पति फिरोज ने मोटर सायकल रोकी और निचे उतरे तो फिरोज ने उन्हे एक बार फिर लोहे की राड से मारा जिससे उन्हे बांयी ओर सिर मे तथा शरीर चोट आयी । मेरे बच्चे अब्दुल रहमान व फेज रहमान बीच बचाव करने आये तो फिरोज ने उन्हे भी लोहे की राड से मारा । रिपोर्ट पर से थाना बलकवाडा पर अपराध क्र. 13/25 धारा 115,351(2), 296 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान मजरुह जफर को आई गंभीर चोट की क्युरी डाक्टर से करवाने पर डाक्टर द्वारा गंभीर प्राणघातक चोटे आना लेख करने पर प्रकरण में धारा 109(1) , 126(2) बीएनएस बढाई जाकर आरोपी की पतारसी की जा रही थी लेकिन आरोपी काफी शातिर होकर इधर उधर भाग रहा था
*पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही
पुलिस चौकी खलटांका थाना बलकवाडा पर उक्त अपराध की सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस टीम को सक्रिय कर सायबर सेल खरगोन से सायबर टीम की मदद से बदमाश फिरोज पिता मोर खान निवासी आनंद बैडी के बारे में जानकारी एकत्र की जाकर पतारसी करते आरोपी काफी दिनों से बाहर भाग गया था कल दिनांक 16.02.2025 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी फिरोज पिता मोर खान निवासी आनंद बैडी का जो कि ठीकरी के उसके मकान में छुपा है। टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपी फिरोज काफी शातिर होकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर छत के रास्ते से कुदकर पीछे के दूसरे मकान की आड में छीप गया था जिसे काफी मशक्कत कर घेराबंदी कर पकडा जाकर मौके पर गिरफ्तार किया जाकर मारपीट में उपयोग की गई लोहे की राड को जप्त किया गया। आरोपी फिरोज को रिमांड पर माननीय न्यायालय कसरावद में पेश किया जा रहा है। आरोपी पूर्व में भी मारपीट के अपराध में शामिल रहा है।
* आरोपी का नाम
फिरोज पिता मोर खान जाति मुसलमान उम्र 42 वर्ष निवासी आनंद बैडी
*पुलिस टीम*
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर श्री मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खलटांका उनि राजेन्द्र अवास्या, सउनि जोगेन्द्र पाटीदार , प्रआर, अखिलेश भूरिया, आर. 798 नीरज यादव, आर. 269 पंकज शर्मा, आर. 460 राकेश चौहान, आर.857 देवीसिंग चौहान , आर 276 रवि शंकर तिवारी,आर.813 नरेन्द्र जाट कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय सोलंकी , अनिल मोगरे सायबर टीम के अभिलाष डोंगरे की सराहनीय भूमिका रही।