19 फरवरी से होगा भव्य रूप में शिव महापुराण कथा

संवाददाता -विजय कुमार जैन मित्तल
धर्मप्रेमी रमेश मित्तल के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम
दल्लीराजहरा।
धर्म नगरी दल्लीराजहरा में होगा बहुत ही भव्य रूप में 19 फरवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक शिव महापुराण कथा। आयोजन समिति के संरक्षक एवं धर्मप्रेमी रमेश मित्तल ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बहुत ही भव्य रूप में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जहां पर कथा वाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री के द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा साथ ही सुप्रसिद्ध भजन गायिका कल्पी दुबे द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। शिव महापुराण कथा में प्रतिदिन विधिविधान के अनुसार कलश यात्रा, वेदी पूजन,शिव महापुराण कथा,शिव पूजन विधि,सती प्रसंग, पार्वती चरित्र,शिव विवाह का कथा वाचन के साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जाएगा और अंतिम दिन बहुत ही भव्य रूप में प्रसाद रूपी भंडारे का आयोजन रहेगा। समस्त कार्यक्रम मां झरन मैय्या मंदिर जन कल्याण समिति एवं समस्त नगरवासियों द्वारा किया जा रहा है। मंदिर समिति के संरक्षक रमेश मित्तल द्वारा पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई है इसके अलावा नरोत्तम सागर, महेश सहारे, आनन्द व अन्य सदस्यों द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है। संरक्षक रमेश मित्तल ने आमजनों से निवेदन किया है कि इस पावन अवसर पर शामिल होकर अपने जीवन को धन्य करें साथ ही जीवन में पुण्य लाभ अर्जित करे। शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में जो भी भक्तगण सहयोग करना चाहता हो तो मां झरन मैय्या मंदिर समिति से सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम से संबंधित सभी जानकारी मंदिर समिति के संरक्षक एवं धर्मप्रेमी रमेश मित्तल द्वारा दिया गया है।