विकसित भारत संकल्प यात्रा 02 जनवरी को 08 ग्राम पंचायतों का करेगी भ्रमण केन्द्र सरकार की योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरण किया जायेगा

रिपोर्ट अब्दुल शफीक खान
दबंग केसरी आगर-मालवा, 01 जनवरी/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 02 जनवरी को आगर-मालवा जिले की 08 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। यात्रा जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायत सनावदा व हरगनखेड़ी, जनपद पंचायत बड़ौद की ग्राम पंचायत छायन व गिरोली, जनपद पंचायत सुसनेर की ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कांवल व सारसी तथा जनपद पंचायत नलखेड़ा की ग्राम पंचायत भैंसोदा व सेमली का भ्रमण करेगी।