बैठक में तय एजेंडे को माह मार्च की बैठक में पूर्ण करने का लक्ष्य

संदीप सेन
छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा खरोरा जिला रायपुर की मासिक बैठक 15 फरवरी को पेंशनर्स भवन केशला (खरोरा) नवागाव रोड पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमाकांत कैवर्त्य सेवानिवृत नायब तहसीलदार अभनपुर अध्यक्षता गोविदराम वर्मा सेवा निवृत प्रधान पाठक विशिष्ठ अतिथि हरिदत साहू सेवा निवृत लिपिक वर्ग 01 कसडोल रहे।
अतिथियों ने बैठक के पूर्व भारतमाता की प्रतिमा की पूजा अर्चना की। तपश्चात तहसील अध्यक्ष गोपालदास पडवार संरक्षक सीताराम यादव ससंयोजक केआर वर्मा, उपाध्यक्ष नंदकुमार भास्कर के द्वारा कार्यक्रम के अतिथियों का पुष्पाहार एवं गुलाल से स्वागत किया गया।
बैठक के पूर्व कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि हरिदत साहू 31 जनवरी को रिटायर्ड होने पर तथा खरोरा शाखा की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने पर शाखा द्वारा मुख्य अतिथि के द्वारा शॉल, श्रीफल हार एवं गुलाल से स्वागत किया गया। तपश्चात माह फरवरी में जन्म लेने वाले सदस्य बलदाऊ वर्मा, संतुराम सिरमौर, दशरथलाल वर्मा सागर राम, दशरथराम वर्मा का श्रीफल एवं गुलाल से अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया।
उक्त मासिक बैठक में सदस्यता अभियान, त्रैमासिक चिंतक पत्रिका की वार्षिक शुल्क जमा करने, प्रति माह मासिक शुल्क जमा करने, चिंतक पत्रिका में लेख के संबंध में सदस्यों को प्रेरित किया गया। माह मार्च 2025 की बैठक में उक्त कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया ।
कार्यक्रम को मुख्यअतिथि रमाकांत कैवर्त्य सभाध्यक्ष गोविंदराम वर्मा विशिष्ठ अतिथि हरिदत साहू ने संबोधित किए।
तहसील अध्यक्ष गोपालदास पड़वार संरक्षक सीताराम यादव ने सभा को संबोधित करते हुए सेवानिवृत साथियों को पेंशनर्स समाज में जुड़कर अपने शेष जीवन का सदउपयोग किया जाने का सलाह दिए गए।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार साहू सेवानिवृत प्रधानपाठक एवं आभार प्रदर्शन केआर वर्मा सेवानिवृत प्राचार्य द्वारा किया गया।