भैंसदेही में 11 कुंडली श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री हरिहर शिव महाशिवपुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है

रिपोर्टर आकाश बारस्कर
। भैंसदेही के अंतर्गत आने वाले प्राचीन शिव मंदिर में एवं मां पूर्णा की नगरी मैं होने जा रहा है 11 कुंडली श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री हरिहर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाना है यज्ञ एवं कथा प्रारंभ दिनांक दिन बुधवार 19 फरवरी 2025 को श्री विष्णु महापुराण कथा जिसमें समस्त भैंसदेही वासियों द्वारा कलश यात्रा प्रारंभ 19 फरवरी दिन बुधवार समय सुबह 8:00 बजे से प्राचीन शिव मंदिर से आरंभ किया जाएगा। पुण्य आहुति। समाप्त एवं महाप्रसाद जी विवरण दिनांक 27 फरवरी 2025 दिन गुरुवार पंडित श्री शिवम कृष्णा बादोलिया जी के मुखारविंद से किया जाएगा जिसके लिए पंडाल सजाया जा रहा है