सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में इको-क्लब के विद्यार्थियों ने सीखी प्रकृति की पाठशाला

पत्रकार पुरूषोत्तम बंटी साहू
पर्यावरण नियोजन एवम् समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल के प्रायोजन में शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया के प्राचार्य डॉ एस के मेहरा के निर्देशन में महाविद्यालय के इको-क्लब के विद्यार्थियों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रकृति की पाठशाला सीखी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने देनवा दर्शन, पांडव गुफाएँ , बाइसन लॉज , हांडी खो, पार्क एवं अन्य स्थानों का भ्रमण किया l इस कार्यक्रम का आयोजन ईको क्लब प्रभारी प्रो. किटी मौर्य द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम मे विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे एवं उनकी उपयोगिता की जानकारी प्रदान की गई, साथ ही अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संदेश दिया गया l कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय में इको-क्लब की विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करने वाले 44 छात्र और छात्राओं का चयन किया गया था l इस मौके पर डॉ अनिता सेन द्वारा हैंड्स ऑन ऐक्टिविटी से विधयार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर जी पटेल द्वारा पर्यावरण मे मानव द्वारा निर्मित विभिन्न प्रदूषण एवं उनके बचाव की चर्चा की। इस मौके पर महाविद्यालय से विद्यार्थियों सहित कु बीना सनोढ़िया एवं अशोक माहोबीया उपस्थित रहे ।