श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बने पत्रकार मोहन योगी!

रिपोर्ट अजय मालवीय
ओबेदुल्लागंज। ब्लाक श्रमजीवी पत्रकार इकाई ओबेदुल्लागंज के चुनाव प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदोरिया के निर्देशन में नगर के वरिष्ठ पत्रकार मोहन योगी को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित किया गया रविवार को हुई बैठक में सर्वसम्मति से नगर के सक्रिय पत्रकार मोहन योगी को श्रमजीवी पत्रकार संघ का ब्लाक अध्यक्ष घोषित किया गया इस दौरान संगठन के संरक्षक रामगोपाल साहू चुनाव अधिकारी राजीव जैन सचिन श्रीवास्तव प्रीतम राजपूत की मौजूदगी में सभी पत्रकारों की सहमति से मोहन योगी को श्रमजीवी पत्रकार संघ का ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया है इस मौके पर पत्रकार सत्येंद्र पांडे, प्रीतम राजपूत, सुरेश केवट, दीपक नागर, हरनामसिंह ठाकुर, हरपाल सिंह राजपूत, अजय मालवीय, पामेश यादव, बजरंग तंवर, वचन लोधी, संदीप श्रीवास्तव, पदम् चौहान, रामकृष्ण कहार राजकुमार लोधी, कपिल राय नीलेश वैष्णव, राजेश सैनी, विजी लवानिया, वैभव जैन, निलेश वैष्णव, सुनील नायक, बाला चौधरी, धर्मेंद्र चौरसिया, विशेष रूप से उपस्थित रहे। वही नगर के सामाजिक संगठन राजनेताओं एवं गणमान नागरिकों ने दी शुभकामनाएं।