तेज रफ्तार दोनों कार की आपसी टक्कर कोई भी जनहानि नहीं हुई है

रिपोर्टर राजकुमार प्रजापत
पुलिस थाना बड़वाह हमारे रिपोर्टर को चर्चा में बताया डायल 100 मैं तैनाद पुलिस स्टाफ 969 बनवारी पायलेट अंतिम राठौड़ ने बताया हमको समय दोपहर 2:22 दिनांक 17/ 2 /2025 इवेंट प्राप्त हुआ भोपाल से खंडवा इंदौर रोड पर इंडियन पेट्रोल पंप के पास दोनों कारों में आपसी टक्कर हो गई कोई भी जनहानि नहीं हुई रोड पर विवाद हो रहा है वाहन क्रमांक MP 09 DX 0701 और TS 05 EH 8595 डायल 100 मौके पर पहुंची दोनों पक्षों का विवाद रुकवाया दोनों पक्षों को समझा कर डायल 100 की मदद से पुलिस थाना बड़वाह लाया गया और वहां पर छोड़ दिया आगे की कार्रवाई पुलिस थाने से होगी कार यात्री ने पुलिस स्टाफ और पायलेट का आभार व्यक्त किया