54 वा श्री महाविष्णु यज्ञ महोत्सव पंच दिवसीय पंच कुंडात्मक महा यज्ञ का आज समापन हुआ

रिपोर्टर /दशरथ सोलंकी
रतलाम जिले के शिवपुर नगर में पांच दिवसीय पंच कुंडात्मक महायज्ञ महोत्सव का आज समापन के साथ पूर्णाहुति के साथ हुआ जिसमें सुबह से मंत्रों के साथ 21 पंडितों व यज्ञ आचार्य पंडित योगेश्वर शास्त्री के सानिध्य में हुआ रविवार को को सुबह से यज्ञ पांडाल में भीड़ लग गई । प्रतिदिन हवन कुण्ड में यजमानों द्वारा आहुतियां दी गई । 11 से 16 फरवरी तक आयोजन किया गया । रविवार को सुबह 10 बजे गंगाजल यात्रा व यज्ञनारायण भगवान की सवारी बग्गी पर निकाली गई है कलश यात्रा हनुमान जी मंदिर सदर बाजार से आरम्भ यज्ञशाला से शुरू हुई जो कि पूरे नगर में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया समापन दोपहर को हुआ। इसके बाद दोपहर से रात तक भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें आसपास से करीब 50 गांव के लोग इस आयोजन में सम्मिलित हुए । लोगों ने मेले का आनंद लिया रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थानी कलाकारों द्वारा नृत्य किया गया आयोजन का समापन हुआ। समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र बारिया उपाध्यक्ष शुभम चौधरी ने बताया कि 55 वा आने वाले वर्ष के लिए बोली लगाई गई जिसमे प्रथम कुंडी की बोली कैलाश महादेव बारिया 2 लाख 41 हजार 241 रुपए हुई। दूसरी बोली ओमप्रकाश बिहारीलाल परमार 1 लाख 11 हजार 111 रुपए। तीसरी बोली शिवनारायण जानकीलाल बारिया 65 हजार 165 रुपए। चौथी बोली चेतराम पाटीदार 71 हजार 171 रूपए। पांचवी बोली परमानंद चौधरी 91 हजार 191 रुपए। धर्म ध्वजा घोड़ी की बोली दिनेश दास बैरागी 22 हजार 222 रुपए लगी। लोगों ने अपने स्तर पर तेल के डिब्बे शक्कर की बोरी घी के डिब्बे गेहूं अन्य सामग्री दान स्वरूप दी गई है। फोटो दशरथ सोलंकी