सिवनी जिले में पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल हो सकता हे समाप्त

रिपोर्ट राकेश मालवीय
सिवनी जिले एवं नगर में ड्राइवरों की देशव्यापी हड़ताल जारी हे जिसके कारण जिले में पेट्रोल डीजल के टैंकरों का आना बंद हो गया हे सिवनी से निकलने वाले नेशनल हाइवे पर भी कुछ कारो को छोड़कर अन्य कोई वाहन नहीं दिखाई दे रहे हे हड़ताल के कारण ट्रक बस एवं सभी व्ययवसायिक वाहनों के वाहन चालकों ने गाड़ी चलाना बंद कर दिया जिसके कारण नगर सहित पूरे जिले सम्पूर्ण जिले के कुछ पेट्रोल पंपों को छोड़कर अधिकतर पंपों में डीजल पेट्रोल समाप्त हों सकता हे नगर में सब्जियां फल उपलब्ध नहीं हो पा रही हे जिसके कारण सब्जियां भी महंगी बिक रही हे सिवनी में हड़ताल एवं चक्का जाम करने का प्रयास कर रहे वाहन चालकों को पुलिस ने जेल में अंदर भी किया था एवं शाम को समझा कर छोड़ भी दिया गया हम आपको बता दें कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार यह हड़ताल केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया नया कानून हिट एंड रन मामले में अगर कोई ड्राईवर भले ही सामने वाले की गलती क्यों ना हो पर ड्राइवर से अगर दुर्घटना हो गई तो उसे वहां से भाग निकलने पर 10 वर्ष की सजा या 5 से 10 लाख तक का जुर्माना लगाया जायेगा जिसका विरोध प्रदर्शन करते हुए ड्राइवरों ने कहा कि अगर हम दुर्घटना स्थल पर रुकते हे तो वहां उपस्थित जनता सबसे पहले दुर्घटना स्थल पर ड्राईवर को इतना पीटती हे कि ड्राईवर को भी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ता हे देश में पूर्व में हजारों लाखों ड्राइवरों की जनता द्वारा पीट पीट कर हत्या कर दी गई है और हजारों गाड़ियों को तोड़ फोड़ कर जलाया तक गया इसलिये अधिकतर ड्राईवर घटना स्थल पर नहीं रुकते