खेतिया नगर में बंजारा समाज ने निकाली शोभायात्रा क्रांतिकारी संत श्री सेवालाल महाराज की जयंती मनाई

रिपोर्टर शंकर सिरसाठ
खेतिया नगर में गोर सेना गोर सिकवाड़ी संघटन के तत्वाधान में बंजारा समाज के आराध्य देव क्रांतिकारी संत शिरोमणि सदगुरू सेवालाल महाराज की 286वीं जयंती खेतिया नगर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर पानसेमल तहशील के समस्त टांडा के बंजारा समाज के लोगों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा एवम पोशाक में आकर भव्य शोभायात्रा निकाली।जिसमें निसरपुर भडगोन, मोरतलाई, टेमला जाहुर एवम भमराटा सहित सभी ग्राम के बंजारा समाज खेतिया मंडी मैं एकत्रित हुऐ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र से पधारे गोर लढ़ौवा ( गोर रविराज राठौड़ ) जी के नेतृत्व में स्वागत करते हुए सेवालाल महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर सामूहिक भोग लगा कर , कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अधिकांश समाजजन पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। शोभा यात्रा खेतिया मंडी प्रारंभ हुई वहीं नगर में यात्रा का विभिन्न संगठनों व समाजसेवियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलांए,पुरुष और युवा शामिल हुए। साउंड सिस्टम की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। खेतिया मंडी से शोभायात्रा प्रारंभ हुई टैगोर चौक गांधी चौक अशोक रोड होते हुए वापस मंडी प्रांगण में समापन किया गया। बंजारा समाज के गोर सेना गोर सिकवाड़ी संघटन के विभागीय अध्यक्ष देवराज चौहान जिला अध्यक्ष भास्कर चौहान तहसील अध्यक्ष देवा ,जगदीश चौहान राठौड़ उपाध्यक्ष रविन्द्र जाधव गोर सिकवाड़ी सचिव बबलू ,गोर सिकवाड़ी संयोजक करणसिंह चौहान अशोक पवार ,करतार पवार , परशुराम राठौड़ ,गोकुल चौहान राजेश चौहान नंदलाल राठौड़ देवीराम प्रकाश जाधव, गुड्डू ठेकेदार, पवन पवार ,मुकेश राठौड़ विष्णु चौहान ,घनश्याम पवार वाशु पवार, राम चौहान ,प्रवीण चौहान, राहुल पवार , अंत में सबका आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम में आए हुए महाराष्ट्र एवं ग्रामीण क्षेत्र से गणमान्य नागरिक और पुलिस प्रशासन का भी पुरा सहयोग बना रहा उनका भी आभार व्यक्त किया।