बागेश्वर धाम के लिए निकला श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा मानपुर

रिपोर्टर राजा दिवाकर मिश्रा
दिनांक 14 फरवरी को अनूपपुर कोतमा से लगभग 50 श्रद्धालु का जत्था बागेश्वर धाम की ओर शबाना हुआ जो की 17 फरवरी को लगभग 8:30 बजे मानपुर बस स्टैंड पहुंच जिसकी सूचना समिति मानपुर के सदस्यों को पहुंची वहां तत्काल बस स्टैंड में पहुंचकर पदयात्रा में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं का भाव स्वागत किया इतना ही नहीं उनके रात्रि में रुकने की व्यवस्था प्रयाग तिवारी एवं धर्म रक्षा संकीर्तन समिति के द्वारा एवं भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था अमरजीत द्विवेदी की द्वारा एवं धर्म अच्छा संगठन समिति के सदस्यों के द्वारा सुचारू रूप से किया गया श्रद्धालु अपने हाथ में ध्वजा पताका के साथ डोर मजीरा इत्यादि वाद्य यंत्र सामग्री लिए हुए थे जोर-जोर का जयकार लगाते हुए मानपुर बस स्टैंड में पहुंचते ही एक पल के लिए सभी का ध्यान नहीं आकर्षित हो गया यात्रा सिर्फ पुरुष वर्ग नहीं महिला और बच्चे भी सम्मिलित हैं जो की आकर्षण का केंद्र बने हुए थे मार्केट मानपुर बाजार से होती है जब यह पदयात्रा निकल रही थी तो अगल-बगल की दुकानदार और भक्तजनों में उत्साह का संचार हो गया सभी अपने दुकान से निकाल निकाल कर लिया था समूह पर रथ यात्रा और श्रद्धालुओं का स्वागत किया अंत में सरस्वती विद्यालय मानपुर में सभी श्रद्धालुओं को रुकने और भोजन का प्रबंध किया गया यह व्यवस्था धर्म रक्षा संकीर्तन समिति के सदस्यों व मानपुर के श्रद्धालुओ भक्त जनों द्वारा किया गया जो की मानपुर नगर के लिए गौरव को विषय है।