दो मंदिरों को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना दो दान पात्रों से नागदी चुराई पूजा सामग्री अस्त-व्यस्त की

रिपोर्ट सुनील माली
नगर सरवानिया महाराज में 15 फरवरी शनिवार और 16 फरवरी रविवार के मध्य रात्रि में नगर के दो मंदिरों को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया और दोनों जगह के दान पत्र से नगदी और पूजा का सामान ले जाने में सफल रहे नगर के आमला भारत रोड पर स्थित श्री वीर खराब वाले बालाजी के मंदिर परिसर में बने दान पत्र और मैं मंदिर के चैनल कज्ञा चोरों ने शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में ताला तोड़कर उसमें से नकदी राशि लगभग सात से आठ हजार रुपए और मंदिर के में गेट का ताला तोड़कर अंदर रख पूजा के समान को बिखेर कर टटोला अंदर कुछ नहीं मिला तो बाहर बने दान पत्र को पत्र की सहायता से कटकर नगद राशि ले जाने में सफल रहे सुबह मंदिर पूजा जी बंसीलाल जी तिवारी जब मंदिर पर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था और बाहर बना दान पत्र भी टूटा हुआ मिला उसे समय मंदिर में रखिए पूजा की सामग्री की पूरे मंदिर में अस्त व्यस्त पड़ी थी और बाहर का दान पत्र भी खुला हुआ था जिसमें से नदी राशि कुछ भी नहीं छोड़ी चोरों ने ऐसी ही एक और घटना शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में ही की है जिसमें नीमच सिंगोली रोड पर बने श्री काल भैरव मुक्ति धाम परिसर में बने श्री काल भैरव मंदिर पर भी चोरों ने दान पत्र को उसमें से नागड़ी नगदी राशि ले जाने में सफल रहे यहां पर भी लगभग आठ से दस हजार की राशि बताई जा रही है चोरी की घटना के बाद श्री काल भैरवमुक्ति धाम सेवा समिति अध्यक्ष हेमंत पुरोहित दिनेश वीरवाल दिनेश शर्मा लाल मकवाना सनन सेन अंतिम नागदा तथा श्री वीर खड़ा वाले बालाजी मंदिर समिति से भी अध्यक्ष राजेश राठौर दिलीप पालोद मंदिर पुजारी बंसीलाल जी तिवारी संपत चौराहा वीरेंद्र प्रताप सिंह राणावत राजेंद्र सिंह राणावत फकीर चंद्र राठौर सभी सदस्यों द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र सरवानिया महाराज पुलिस चौकी प्रभारी असलम पठान को दिया है की जो दोनों मंदिर पर हुई रात्रि में चोरी के बारे में बात कर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और जल्द से जल्द इस चोरी का खुलासा करने की मांग की विशेष देखने के बाद यह है कि यह दोनों मंदिर गांव के अंदर नहीं है में रोड से लगे हुए हैं जहां पर रात्रि में पुलिस चौकी डायल 100 गस्त लगाती है
इनका कहना
नगर में आमली भाट रोड पर स्थित श्री वीर खरावाले बालाजी मंदिर पर शनिवार और रविवार के मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दान पत्र को तोड़कर उसमें रखी सात से आठ हजार रुपए नगद और मंदिर में रखे पूजा के समान को अस्त व्यस्त किया गया है वहीं दूसरी घटना नीमच सिंगोली रोड पर स्थित श्री काल भैरव मंदिर में भी दान पत्र तोड़कर उसमें से नकटी राशि जो लगभग आठ से दस हजार बताई गई है यहां पर भी पूजा का समान अस्त व्यस्त किया गया है दोनों घटनाएं एक ही रात्रि में की गई है दोनों समितियां के अध्यक्षों और समिति के सदस्यों द्वारा आवेदन दिया गया है नगर में लगे सभी चौराहे के सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं बहुत जल्दी अज्ञात चोरों को पड़कर खुलासा किया जाएगा
असलम पठान चौकी प्रभारी _सरवानिया महाराज श्री काल भैरव मुक्तिधाम परिसर में बने श्री काल भैरव मंदिर के दान पत्र को राशि में अध्यक्ष चोरों ने तोड़कर अंदर रखे लगभग आठ से दस हजार रुपए की राशि और मंदिर में सभी सामान सिटी व्यस्त किया गया है पुलिस चोरों को पकड़ कर खुलासा करें ताकि आगे ऐसी घटना और ना हो
हेमंत पुरोहित_अध्यक्ष श्री काल भैरव मुक्तिधाम सेवा समिति सरवानिया महाराज श्री वीर खराब वाले बालाजी मंदिर पर रात्रि में अध्यक्ष चोरों द्वारा दान पत्र तोड़कर उसमें रखी राशि लगभग सात से आठ हजार रुपए ले गए हैं और मंदिर में भी सभी पूजा का सामान अस्त व्यस्त किया गया है घटना की जानकारी मंदिर पुजारी बंसीलाल जी तिवारी द्वारा दी गई है चौकी पर भी आवेदन दिया गया है देखना है क्या खुलासा होता है
राजेश राठौर अध्यक्ष श्री वीर खराब वाले बालाजी मंदिरा सरवानिया महाराज