विधायक प्रतिनिधि बनने पर भारत मंडलोई का भावभीनी स्वागत कीया

रिपोर्ट निसार पठान
कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी रही हे शुरु से और हमेशा रहेगी – मंडलोई
बाग – गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा बाग ब्लाक के कांग्रेस से जनपद सदस्य एवं युवा आदिवासी नेता भारत सिंह मंडलोई को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है । मंडलोई की इस नियुक्ती से कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है उसी को लेकर सोमवार को बाग विश्राम गृह पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि वकार खान गोल्डी वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण शारडा,अनील मानधन्या,प्रभू पटेल,गबू शिलाका के नेतृत्व में के नेतृत्व में भारत मंडलोई का भावभीनी स्वागत रखा गया जहां ढोल ताशे के साथ यह स्वागत समारोह मे मीठाई बांटकर मनाया गया । इस दौरान नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि भारत मंडलोई ने कहा की विधायक महोदय ने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाकर क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी दी हे इसका में पुरी इमानदारी के साथ निर्वाहन करुंगा साथ ही समस्त पार्टी के वरिष्ठ ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी मजबुर करने का पुरा प्रयास करैंगे । कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी हमेशा रही है और आगे भी रहेगी गरीबों के हित की लड़ाई हमीं लड़ते आए हे और आगे भी लड़ेंगे । जींस प्रकार हमारे क्षेत्र के लाडले विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष माननीय उमंग सिंगार विधानसभा सभा में हर वो मुद्दे पर दहाड़ते नजर आते हैं । जो गरीबों के हित के होते हैं ।
इस दोरान अमर सिंग गुडडू निंगवाल संदीप अग्रवाल पवन ठाकुर सिकदार सरपंच लोकेश सरपंच कैलाश सरपंच शेलू सरपंच जगन जनपद नूर सिंग जनपद संग्राम जामला महेंद्र काटी लखन ठाकुर दिलीप सेन बीरमल भाई समरथ गहलोद अमर सिंग महाकालपूरा सूरज मंत्री पप्पू बघेल ओम दरबार विनोद पंच निर्मल बैकलिया वरिष्ठ नेताओ सहित कार्यकर्ताओ ने मंडलोई का पुष्पहारों से स्वागत कर उन्हें प्रतिनिधि बनने की बधाई दी ।