डंपर ने लोडिंग वाहन को टक्कर मारी, 5 की मौतः भिंड में शादी समारोह से लौट रहे थे, 8 घायल; ग्रामीणों ने लगाया जाम

रिपोर्टर मोहम्मद अय्यूब शीशगर
इंदौर/भिंड, भिंड के जवाहरपुरा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में लोडिंग वाहन में बैठे पांच लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। सभी लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से अपने गांव भवानीपुरा लौट रहे थे। सभी आपस में रिश्तेदार हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है। वे भिंड कलेक्टर, एसपी और सांसद समेत जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस समझाइश दे रही है।
*हादसे में इनकी लोगो की गई जान
• हेमलता पति प्रद्युम्न जाटव
• राजकुमारी पिता महिपाल जाटव
• अरुण पिता कौशल जाटव
• गुड्डी पति कौशल जाटव
• प्रद्युम्न पिता काशीराम जाटव
*3 लोगों की मौके पर ही मौत*
मंगलवार सुबह सभी भवानीपुरा लौटने के लिए लोडिंग वाहन में बैठ रहे थे। उनको छोड़ने आए लोग भी वहीं खड़े थे। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ा। एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, जवाहरपुरा निवासी राकेश जाटव के बेटे की शादी सोमवार को थी। इसमें शामिल होने के लिए भवानीपुरा गांव से उनके ससुराल पक्ष के लोग भी आए थे।
*रविवार को भी हादसे में गई थी एक की जान*
भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही कार में सवार वंश राठौर और सूरज धनगर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अवतार सिंह राजपूत फंसा रह गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि संकरे हाईवे और ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण यहां हादसे होते रहते हैं। रविवार को एक कंटेनर ने शादी से वापस लौट रहे बाइक सवार को कुचल दिया था। इस घटना के चौबीस घंटे के अंदर ये दूसरा हादसा हो गया। बता दें कि यहां लंबे समय से फोरलेन और सिक्सलेन बनाए जाने की मांग होती रही है, लेकिन अभी तक इस हाईवे का चौड़ीकरण नहीं हो पाया, इस कारण लोग विरोध कर रहे हैं। सिवनी मालवा में दो कार आपस में टकरा गईं। इनमें से एक में आग लग गई। कार सवार एक युवक जिंदा जल गया। हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ।
*भोपाल से शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे थे रास्ते में दो कारें टकराईं, एक में आग लगी, जिंदा जला युवकः*
हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ। जहां सिवनी मालवा में दो कारें आपस में टकरा गईं। इनमें से एक में आग लग गई। कार सवार एक युवक जिंदा जल गया। भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही वेन्यू कार टवेरा कार से पीछे से टकराई। फिर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई।
कार सवार तीन युवकों में से वंश राठौर और सूरज धनगर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अवतार सिंह राजपूत फंसा रह गया। इसी दौरान कार में आग लग गई।
आग बुझाने के बाद अवतार के शव को बाहर निकाला और सिवनी मालवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घायल वंश राठौर और सूरज धनगर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अनूप कुमार उइके स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
*शादी के कार्ड बांटकर भोपाल से लौट रहे थे*
वेन्यू कार में सिवनी मालवा के 3 लड़के सवार थे। टवेरा उनके आगे चल रही थी। अचानक टवेरा ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। वेन्यू उससे जा टकराई। जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को अवतार की बहन की शादी है, उसके कार्ड बांटने के लिए तीनों दोस्त भोपाल गए थे। लौटने के दौरान हादसा हो गया। कार सूरज चला रहा था। आगे चल रही टवेरा ने अचानक ब्रेक लगाए थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया- हादसा सिवनी मालवा थाना इलाके में कोटलाखेड़ी के पास आवली घाट-धरमकुण्डी रोड पर हुआ।