हरसोला समाज के धर्म गुरू का आगमन

रिपोर्टर – के काशिनाथ भंडारी
खेतिया -हरसोला समाज के मेहता परिवार मुख्य मनोरती द्वारा नाथद्वारा इन्दौर से पधारे धर्म गुरु १००८ श्री हरिराय बाबा के आगमन पर नगर के गायत्री मंदिर से विशाल जुलूस बैंड पर महिला पुरुष द्वारा सुन्दर गरबा और वल्लभ भजन, नाच गाकर स्वागत किया उसके पश्चात चरण स्पर्श का कार्यक्रम किया गया एव फाग उत्सव मनाया जाएगा और प्रसादी वितरित की जाएगी ये सभी मनोरथ श्री अलकेश मेहता की फैक्टरी पर सुबह से लेकर देर रात तक होगे ये जानकारी हरसोला समाज अध्यक्ष श्री अनिमेष शाह (टीनू) भाई ने दी और सभी से अधिक से अधिक कार्यक्रम में पधारने का निवेदन किया