विधायक श्याम बरडे ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

रिपोर्टर – के काशिनाथ भंडारी
बडवानी -भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय डाॅ मोहन यादवजी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर समसामयिक एवं विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास कार्यों पर सार्थक चर्चा करते हुऐ विधायक ने निवेदन किया की विधानसभा पानसेमल के अनेक गावो मे विकास कार्य तो हुऐ हे पर ओर अत्यधिक विकास की आवश्यकता हे जिससे विधान सभा पानसेमल के सभी लोगो को मुलभुत सुविधाये आसानी से प्राप्त हो सके , इस पर मुख्यमंत्री महोदय ने विधायक श्याम बरडे को आश्वस्त कीया की आप प्रपोजल बना के लाये हम सहमती देगे , प्रदेश के सभी नागरीको को सुविधाये दैना हमारा कर्तव्य है