तरबियत वर्ल्ड मल्टी लैंग्वेज स्कूल छिंदवाड़ा में कराटे प्रशिक्षक निकेश नन्हरिया के मार्गदर्शन में कराटे स्तरीय बेल्ट परीक्षा का हुआ आयोजन

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) छिंदवाड़ा शहर में अच्छी स्तरीय शिक्षा, अनुशासन और खेलकूद के मामले में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले शिक्षण संस्थान तरबियत मल्टी लैंग्वेज स्कूल से जुड़ी जन सेवा हिताय की अध्यक्ष हर्षा बानोदे तोमर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि तर्बीयत वर्ल्ड मल्टी लैंग्वेज विद्यालय में करने के बेल्ट का एग्जाम संपन्न हुआ यह एग्जाम कराटे प्रशिक्षक निकेश नन्हरिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें इस्मां ईमान को ग्रीन बेल्ट एवं तबान मिर्ज़ा, फिज़्ज़ा अफान, मोहम्मद वारिस ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त किया शारदा ने पर्पल बेल्ट प्राप्त किया और मारूफ अंशिका वैष्णवी ने येलो बेल्ट प्राप्त किया। तरबियत वर्ल्ड मल्टी लैंग्वेज स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अर्जित की गई इस उपलब्धि पर उनके सहपाठियों, स्कूल स्टाफ एवं स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद इस्माइल ने उपलब्धि अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।