जितेंद्र वघाले आत्महत्या का कारण, का मुख्य आरोपी स्नेहल चिमनकर

रिपोर्ट सुरेश तनवानी
नागपुर(हुडकेश्वर) का निवासी मोबाइल व्यवसायी मुख्य आरोपी स्नेहल चिमनकर एवं अन्य 6 लोग हुए गिरफ्तार * * *पांढुरना*__सोमवार को पांढुर्णा पुलिस ने जितेंद्र वघाले को आत्महत्या करने पर मजबूर होने के कारणों का एवं पिछले दिनों दबंग केसरी दैनिक समाचार में सभी खबर के अनुसार जिला पांढुर्णा पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी तत्परता से पूछताछ, छानबीन , गांव के बयान और कॉल डिटेल, एवं वीडियो फुटेज तथा अन्य तथ्यों को संग्रहित करने के बाद मुख्य आरोपी एवं अन्य 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। एस.आई. लेखराम पहाड़ी द्वारा बताए अनुसार जितेंद्र वघाले द्वारा dwara 3 फरवरी को रात्रि करीब 11:30 बजे अपने घर की छत की दूसरे मंजिल पर हंसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या करने के बाद मर्ग कायम किया और मामले को जांच में लिया। इस मामले में पुलिस ने सघन जांच पड़ताल की एवं अवैध लेंडर दिन दारू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 94/25 के तहत 108 BNS एवं 3/4 मध्यप्रदेश हरियाणवी यो का संरक्षण अधिनियम के तहत मुख्य आरोपी नागपुर(हुडकेश्वर)निवासी स्नेहल चमन कर तथा अन्य 6 आरोपियों का मामला दर्ज कर इन्हें को गिरफ्तार किया गया। पिछली खबर (दबंग केसरी समाचार पत्र) में नागपुर निवासी निवासी स्नेहल चिमनकर से घनिष्ठ मित्रता होने के पश्चात दोनों द्वारा साथ में व्यवसाय करने के लिए जितेंद्र द्वारा सांझा व्यवसाय के लिए तैयार होने के पश्चात जितेंद्र ने इधर-उधर से राशि एकत्रित कर स्नेहल को दी थी लगभग ₹ (18लाख )तत्पश्चात व्यवसाय की तैयारी में स्नेहल द्वारा लेट-लतीफी होने के कारण, जितेंद्र द्वारा स्नेहल से अपने द्वारा दी गई राशि लगभग ₹(18 लाख)को स्नेहल से बार-बार वापस मांगने के बावजूद भी राशि नहीं मिलने एवं जितेंद्र पर अन्य कर्जदारों का कर्ज एवं ब्याज बढ़ने के कारण एवं स्नेहल द्वारा राशि ना लौटा पाने के कारण उस पर मानसिक तौर पर डिप्रेशन दबाव(बढ़ता) जा रहा था,एवं मार्केट में भी दिन-ब-दिन साख गिरती नजर आ रही थी। जिसके कारण जितेंद्र को यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस अनुसार जितेंद्र की आत्महत्या का कारण नागपुर निवासी स्नेहल चिमनकर ही माना जा सकता हैं।