बुदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर जागेश्वरनाथ धाम मंदिर में श्रृद्धालुओं के आने की अधिक संभावना के चलते गर्भगृह के बाहर से ही जल अर्पण करने श्रृद्धालुओं से किया आग्रह

रिपोर्टः राजेन्द्र तिवारी
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बांदकपुर में बैठक संपन्न
दमोह – बांदकपुर जागेश्वरनाथ में शिवरात्रि को लेकर मंदिर कमेटी और जिला अधिकारियों ने बेहतर व्यवस्था के संबंध में आज दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी की, उपस्थिति में बैठक संपन्न की इस अवसर पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी मंदिर समिति के सदस्यगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे सांसद श्री राहुल सिंह ने बैठक में कहा इस बार प्रयागराज से भी श्रृद्धालुजन स्नान करके यहां जल चढ़ाने आएंगे, इसलिए श्रृद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा होगी, उसको लेकर व्यवस्थाएं चॉक चौबंद रहे, पानी, बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो, इन सभी बातों को लेकर आज बैठक में चर्चा की गई है, 26 फरवरी को शिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की संख्या भी बहुत रहेगी उसको देखते हुए सारी व्यवस्थाएं प्रापर करने की तैयारी यहां पर की जा रही है, उन्होंने कहा यह तय किया है कि जिस प्रकार उज्जैन में महाकाल बाबा के जब दर्शन करने जाते हैं, शिवरात्रि और बसंत पंचमी के पर्व पर भीड़ ज्यादा हो जाती है जिससे गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं होती है, इस बार यह प्रयास किया जा रहा है कि बाहर स्टील का पाइप लगाकर, पाइप के माध्यम से जल चढ़ाएंगे, उन्होंने सभी श्रद्धालुजनों से आग्रह किया है भीड़ अधिक होने पर गर्भगृह में ना जाएं गर्भगृह के बाहर से ही जल अर्पण किया जाये, यह व्यवस्था एक दिन के लिए लागू की जा रही है, इसमें अधिकारियों, मंदिर समिति सभी ने तय किया है, एक दिन के लिए यह व्यवस्था लागू करेंगे, उन्होंने कहा सभी इसमें सहयोग करें, सभी महादेव के भक्त हैं, सभी महादेव को मानते हैं, जो बेहतर हो सके उसको लेकर यह निर्णय किया है, सभी से अपेक्षा है कि इस निर्णय के साथ चलेंगे और बाहर से ही सभी जल अर्पण करेंगे, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व बांदकपुर में मनाया जाएगा, देश भर के लाखों श्रृद्धालु यहां पर आते हैं, अभी कुंभ मेला भी चल रहा है, प्रयागराज कुंभ मेले से लौटने वाले श्रृद्धालुओं की बड़ी संख्या में बांदकपुर आने की संभावना है, इस दृष्टि से व्यवस्थाएं पहले से भी ज्यादा बेहतर होगी, इसी उद्देश्य से आज बैठक आयोजित की गई है, सांसद जी का भी बैठक में मार्गदर्शन सभी को मिला, मंदिर समिति के सदस्य, पुलिस अधीक्षक, सभी जिलाधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहे, बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, कई सुझाव आए इन सभी के आधार पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कहा मंदिर परिसर का भ्रमण करके भी देखा गया है, व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और आगे आने वाले दिनों में उनका पालन जमीनी स्तर पर हो जाए यह सुनिश्चित करेंगे, उन्होंने कहा यदि हम दिव्यांगों को व्यवस्थित रूप से दर्शन करने देना चाहते हैं, तो उनके साथ केवल एक व्यक्ति अटेंडर रहे, यदि उनके साथ ज्यादा लोग रहते हैं तो समिति को भी अनुशासन बनाकर रखना पड़ता है, व्यवस्थाओं में दिक्कतें पैदा होती हैं और फिर बाकी सभी लोग भी उस रूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जिसका दिव्यांग कर रहे हैं, इस दृष्टि से इस पर पूरा विचार करके निर्णय लिया जाएगा, पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा बांदकपुर मंदिर परिसर में सांसद जी के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित हुई है, पिछले जितने भी बार बांदकपुर में व्यवस्थाएं की गई हैं, उनमें कौन-कौन सी कमी रही है, कहां किस प्रकार की सुविधाओं की जरूरत है, उनको ध्यान में रखते हुए तमाम तरह की सुझावों पर चर्चा हुई है उन्होंने कहा मंदिर प्रांगण में लोगों के आने-जाने और दर्शन को सुलभ बनाने के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण चर्चा हुई है, इस बार यहां पर फोर्स बढ़ाई जायेगी, सामान्य तौर पर यहां पर 250 से 300 का फोर्स लगता है इस बार 400 के आसपास फोर्स लगाएंगे, उन्होंने कहा सशस्त्र बल की व्यवस्था भी की जाएगी, अलग से कंट्रोल रूम, अलग से रेडियो सेट लगाए जाएंगे, सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ओवरऑल वृहद स्तर पर यह व्यवस्था लगाई जाएगी, दर्शनार्थियों को दर्शन अच्छे से करवाया जा सके इसके लिए प्रशासन को जो भी प्रयास करना होगा वह किया जाएगा,