नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में जोरदार टक्कर से कार में आग, जिंदा जला एक युवक, दो घायल

संवाददाता जितेंद्र मालवीय
इटारसी। सिवनी मालवा के आंवलीघाट रोड पर कोटलाखेड़ी के पास बीती रात करीब 11 बजे एक कार आगे चल रही जीप में बुरी तरह से टकराने से आग लग गयी। घटना में एक युवक जिंदा जल गया, जबकि चलती कार से कूदने पर दो युवक घायल हुए हैं। एक को उपचार के लिए भोपाल रेफर किया है जबकि दूसरे का उपचार सिवनी मालवा के अस्पताल में चल रहा है।
सिवनी मालवा थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके अनुसार रात करीब 11 बजे सिवनी मालवा के तीन युवकों की कार कहीं से वापस लौटते वक्त कोटलाखेड़ी के पास सामने चल रही टवेरा जीप से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में तत्काल आग लग गयी।आग लगते ही दो युवक सूरज धनगर और वंश राठौर कार से कूद गये, जबकि तीसरा युवक अवतार सिंह उर्फ पप्पू सिंह राजपूत आग की चपेट में आकर जल गया और उसकी मौत हो गयी। सूरज को हालत गंभीर होने से भोपाल रैफर किया है जबकि वंश का उपचार सिवनी मालवा के अस्पताल में ही किया जा रहा है।