बदनावर में रविवार को लगेगा मेगा मेडिकल कैंपः गुजरात के 8 विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे मुफ्त इलाज, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा शिविर

संवाददाता निलेश मालवीय
बदनावर नगर परिषद द्वारा 23 फरवरी रविवार को एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पारूल सेवाश्रम हॉस्पिटल बड़ौदा, गुजरात के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों का इलाज करेंगे।
नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव के अनुसार, शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में चलेगा। इस दौरान मरीजों को आठ विभिन्न विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी, जिनमें फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, सर्जरी विशेषज्ञ, प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा चर्म रोग विशेषज्ञ शामिल हैं।
शिविर की तैयारियों को लेकर नगर परिषद कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष मीना यादव और अध्यक्ष प्रतिनिधि शेखर यादव की उपस्थिति में डॉ. राजेश पटेल, डॉ. वैभव शाह और जितेंद्र गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक में शिविर के व्यापक प्रचार-प्रसार की रणनीति पर विशेष चर्चा की गई। शिविर को लेकर नगर परिषद की ओर से नगर समेत आसपास गांवो में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।