मंगल युवा कल्याण समिति द्वारा जनसूचना संस्कार व सहवाचनालय केंद्र का ऊंचाडीह में हुआ उद्धघाटन।

रिपोटर विप्लव गुप्ता
जवा/ रीवा:- जिले जवा तहसील अंतर्गत ऊँचाडीह गांव में दिनांक 17/02/2025 को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक, विकासखंड समन्वयक राजेश अवधिया के मार्गदर्शन में विकासखंड जवा के चयनित नवांकुर संस्था मंगल युवा कल्याण समिति द्वारा जनसूचना, संस्कार व सहवाचनालय केंद्र का उद्धघाटन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक राजेश अवधिया के द्वारा किया गया।
जहा पर सर्वप्रथम मां सरस्वती जी का पूजन कर फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात गाँव से आये हुए ग्रामीण जनों को शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया बाद में शासन द्वारा प्रदाय लीफेट व पत्रिका वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जवा परामर्शदाता श्रीमती सुधा पाण्डेय, प्रवीण मिश्रा, नवांकुर संस्था मंगल युवा कल्याण समिति अध्यक्ष सत्येद्र सिंह, सचिव अजय कुमार कोल, सदस्य देवेंद्र कुमार मिश्रा, दिनेश सिंह, अवनीश सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता किरण पाण्डेय सीएमसीअलडीपी छात्र खुशुबू सिंह तथा गाँव के कई प्रबुद्ध पुरुष महिला शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।