दो अलग-अलग स्थान से बिजली पुलिस को मिली सफलता। एक अवैध रेत ट्रैक्टर एवं एक नाबालिक बालिका को किया दस्तयाब।

संभागीय ब्यूरो चीप शिवलखन शुक्ला
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोहम्मद इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती के मार्गदर्शन में थाना बिजली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई जो ग्राम छताई घाट के केवई नदी में एक महिंद्रा कंपनी के लाल रंगके ट्रेक्टर क्रमांक cg16cR8098 के चालक रेत का अवैध उत्खनन रेत ट्रैक्टर ट्राली में रेत लोड पाया गया जिसे बिजुरी थाना जिला अनुपपुर में ट्रेक्टर चालके विरुद्ध अपराध धारा303(2)317(5) बी .एन.एस.4/21खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं अनुसंधान में लिया गया पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोतिउर रहमान जी के द्वारा अधिक से अधिक गुम इंसान बालिका बालिकाओं की दस्तयाबी करने के निर्देश पर थाना बिजुरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान थाना बिजुरी के अपराध15/25धारा137(2) बी.एन.एस.में गुम बालिका की अपराध कायमी बाद लगातार पता तलाश की गई कि गई जो दिनांक 17.2.2025को गुम सुदा नाबालिक बालिका थाना बिजुरी की पता तलास कर बालिका को पीतमपुर जिला धार से दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया जिसमें विधिक कार्यवाही जारी है उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विकास सिंह उपनिरीक्षक प्रदीप अग्निहोत्री,उपनिरीक्षक प्रभाकर पटेल ,म. आर.संगम तोमर, आर. प्रभाकर त्रिपाठी आर. लक्ष्मण डांगी राम निवास गुर्जर, रवि सिंह की भूमिका सराहनीय रही