डॉ. मोहन के सार्थक प्रयास ग्लोबल इन्वेस्टर मीट प्रदेश के युवाओं के लिए वरदान: राकेश शर्मा

मध्य प्रदेश के लाड़ले मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने जिस दिन से मुख्यमंत्री की शपथ ली है उसी दिन से उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता में मध्य प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा कैसे रोजगार प्राप्त हो पर ध्यान केंद्रित किया हुआ है और इसके लिए मुख्यमंत्री निरंतर कदम भी उठा रहे हैं। देश के कोने- कोने में जाकर उद्योगपतियों से मिलकर मध्य प्रदेश में अपना उद्योग लगाने एवं इन्वेस्टमेंट करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं ।देश मैं कई राज्यों के साथ कई देशों की यात्रा डॉक्टर मोहन यादव ने की। विदेश के कई उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आमंत्रित किया। जापान, यूके एवं जर्मनी जाकर मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुधारने के लिए उन्हें रोजगार देने के लिए उद्योगपतियों को नए उद्यमों के स्थापन के लिए आमंत्रित किया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 एवं 25 फ़रवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित की जा रही है जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। साथ ही इस इन्वेस्टर मीट में देश सहित विदेश के कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। हिंदुस्तान के जाने-माने उद्योगपति अंबानी,अदानी और बिरला ग्रुप के प्रमुख इसमें भाग लेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तैयारी प्रदेश में जोरों से चल रही है। भोपाल शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आ रहे उद्योगपति एवं एनआरआई को इसी तरह की तकलीफ ना हो इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद एक-एक तैयारी की बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।साथ ही एक कमेटी का गठन किया गया है जो तैयारियों पर नजर रख रही है।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयास रंग दिखाने लग गए हैं।सबमिट से पहले बड़े निवेश के रुझान प्रदेश में दिखाई देने लगे हैं।मुख्यमंत्री डॉ.मोहन मोहन यादव से श्री टेक डाटा लिमिटेड कंपनी के सीईओ विजय आनंद ने मुलाकात की और प्रदेश में डाटा सेंटर ग्रीन हाइड्रोजन सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन सेक्टर में निवेश की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत कर 9100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया।आज मध्य प्रदेश निवेशकों के लिए देश के सबसे अनुकूल स्थलों में से एक बन चुका है।मजबूत बुनियादी ढांचे,सुलभ नीतियां और अनुकूल औद्योगिक वातावरण होने से वैश्विक कंपनियां प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हो रही हैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उद्योगपतियों के सामने प्रस्ताव रखा है की अपनी कंपनियों में मध्य प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार देकर वह प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करें सरकार उन्हें कई सुविधाएं उपलब्ध कराएगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में लगभग 15 देश के 500 से अधिक एनआरआई शामिल होंगे जापान यूके दुबई हॉन्ग कांग सिंगापुर सहित अन्य कई देशों के एनआरआई ग्लोबल इन्वेंशन सबमिट में शामिल होंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के यह प्रयास मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए वरदान साबित होंगे क्योंकि जब कई बड़ी कंपनियां मध्य प्रदेश में इन्वेस्टमेंट करेंगे तो मध्य प्रदेश के युवाओं को उनमें भारी संख्या में रोजगार प्राप्त होगा जो सपना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के युवाओं के लिए देख रहे हैं वह जल्दी हकीकत में जमीन पर उतरने वाला है मध्य प्रदेश के हर युवक को रोजगार प्राप्त हो यह प्रयास मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कर रहे हैं जो ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के बाद हकीकत में बदलेगा हर पढ़े-लिखे युवा के मां-बाप का सपना होता है की उनके बेटे को जल्दी से जल्दी रोजगार प्राप्त हो मां-बाप और युवाओं के द्वारा देखे जा रहे इस सपने को पूरा करने का बीड़ा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उठा लिया है और उसे पूरा करने का काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री को बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने एक योजना लागू करने के लिए कदम उठाया है की होटल इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग जगह को पसंद करें सरकार वह जगह उन्हें उपलब्ध कराएगी मध्य प्रदेश में पर्यटन स्थल भारी संख्या में है और वहां पर्यटक भी देश-विदेश से भारी संख्या में आते हैं वहां होटल इंडस्ट्री के लिए बहुत संभावना है सरकार की इस पहल से नए होटल प्रदेश में भारी संख्या में खुलेंगे जिस रोजगार के साथ-साथ पर्यटकों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी मध्य प्रदेश के युवाओं की निरंतर चिंता करने वाले मध्य प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किए प्रयासों का फल युवाओं को जल्दी मिलेगा और पूरे प्रदेश में चारों तरफ रोजगार ही रोजगार उपलब्ध होगा।