दारुल उलूम कादरिया नूरिया महाविद्यालय दुद्धी में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

रिपोर्ट इफ्तेखार अहमद
दुद्धी तहसील क्षेत्र के बघाडू गांव में स्थित दारुल उलूम कादरिया नूरिया महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह (जलसा) का आयोजन किया इस मौके पर देश भर से ओलमा तशरीफ लाए जिसमें अल जामियातुल अशरफी या
मुबारक पुर जिला आजम गढ़ से अजीज एर मिल्लत ,मुंबई से सूफी बाबा ईशा नूरी साहब, गया बिहार से पीर नईमुल होदआ साहब ,प्रयाग राज से मौलाना अल्लामा मुफ्ती मुजाहिद हुसैन साहब तशरीफ लाए और अपने अपने
अंदाज में तकरीर पेश किए।और नात खां द्वारा एक से बढ़ कर एक नात शरीफ पेश किए गए इस समारोह का
हुजूर नसीर ए मिल्लत की सदारत में
आयोजन किया गया इस महाविद्यालय
की स्थापना हुजूर नसीर ए मिल्लत के द्वारा 1984 में किया गया था। इस समारोह में महाविद्यालय के संस्थापक नासिर ए मिल्लत, प्रिंसिपल मुफ्ती महमूद बरकाती साहब और शिक्षक गण
मौलाना नाजीरूल कादरी ,मसूद राजा, हाफिज सईद,कारी उस्मान साहब ,और पूरी प्रबंधन कमेटी मौजूद रहे और मुख्य अतिथि राबर्ट्सगंज लोकसभा सांसद छोटेलाल खरवार ने लोगो को संबोधित किया और महाविद्यालय के विकास
का आश्वाशन दिया इस दीक्षांत समारोह में 35 छात्रों को आलिम हाफिज व कारी की उपाधि से नवाजा गया।