उज्जैन मंडी के प्रभारी सचिव बनने पर किया स्वागत-उपमंडी में लहसुन प्याज व आलू की नीलामी का कार्य होगा प्रारंभ

रिपोर्ट -अविनाश महाराज
उज्जैन/महिदपुर। कृषि उपज मंडी समिति महिदपुर के सचिव आश्विन सिन्हा को कृषि उपज मंडी समिति उज्जैन का अतिरिक्त सचिव का प्रभार मिलने पर मंडी कर्मचारियों एवं हम्माल तुलावटी ने स्वागत कर बधाई शुभकामनाएं दी। बता दे कि मंडी बोर्ड भोपाल के आदेशानुसार आश्विन सिन्हा महिदपुर मंडी के साथ उज्जैन मंडी का कार्यभार भी संभालेंगे। मंडी कर्मचारीयो एवं तुलावटियों ने खुशी जाहिर करते हुए स्वागत कर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रांगण प्रभारी हरचंद मईडा,हरिनारायण प्रजापति ,जितेंद्र शर्मा,लालचंद्र वर्मा, अनिल उपाध्याय, मुकेश चौधरी, तुलावटी मोतीराम चौधरी, बाबूलाल जोगचंद, नानूराम आदि ने स्वागत किया। 24 फरवरी 2025 से क्षेत्र के अंतर्गत समस्त किसानों, हम्माल, तुलावटी व व्यापारियों को सूचित किया जाता है की मुख्य मंडी महिदपुर की उपमंडी महिदपुर रोड में क्षेत्र के किसानों की सुविधा हेतु आलू प्याज व लहसुन की नीलामी का कार्य नवीन प्रांगण में प्रारंभ किया गया है। जिसमें मंडी व्यापारियों द्वारा नीलामी में भाग लेकर उच्च बोली लगाकर माल की खरीदी की जाएगी। किसान भाई अपनी उपज नीलामी में बेचकर उचित मूल्य व मंडी की व्यवस्थाओं का लाभ पाए।