जिले के नगर पंचायतों के चुनाव में साहू समाज का दबदबा

रिपोर्टर संजू साहू
भवानीपुर/पलारी। बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायतो के चुनाव में साहू समाज ने अपना दबदबा कायम रखा। समाज के कई प्रत्याशियों ने शानदार जीत दर्ज की, जिससे समाज में उत्साह और गर्व का माहौल है। नगर पंचायत पलारी में गोपी साहू, रोहांसी में नंदेश्वर साहू, कसडोल में नागेश्वर साहू, टुंडरा में छतराम साहू ने जीत दर्ज की है। साहू समाज के जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत समाज की एकजुटता और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विजयी प्रत्याशियों से समाज और क्षेत्र की प्रगति में सक्रिय योगदान देने की अपील की। तहसील साहू संघ पलारी अध्यक्ष रोहित साहू ने कहा कि यह जीत सभी साहू समाज के लोगों की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है और आने वाले पंचायत चुनावों में भी इसी एकता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे योग्य और समाज के विकास के लिए समर्पित प्रत्याशियों का समर्थन करें, ताकि समाज की राजनीतिक भागीदारी और मजबूती बढ़ती रहे।इस जीत के बाद सोशल मीडिया बधाई संदेश का सिलसिला जारी रहा।समाज के लोगों ने जीत का जश्न मनाया और उम्मीद जताई कि निर्वाचित प्रतिनिधि जनता की भलाई के लिए समर्पित रहेंगे। जिला साहू संघ मीडिया प्रभारी केशव साहू ने उक्त जानकारी दी है।