184 एकड़ के क्षेत्र में दतिया का एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार

रिपोर्ट सतेन्द्र अहिरवार
दतिया।24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सतना और दतिया में बने नए एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ कर सकते हैं लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं है। 184 एकड़ में फैला हुआ दतिया एयरपोर्ट साढे सात लाख से ज्यादा की आबादी को सेवाएं देगा. जिसमें दतिया आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा भिंड, शिवपुरी और एमपी से लगे यूपी के ललितपुर और मऊरानीपुर के रहने वालों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा खास बात तो यह है मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सुप्रसिद्ध विख्यात मां पीतांबरा देवी विराजमान है जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं एवं दतिया में एयरपोर्ट बनने से एमपी से लगे उत्तर प्रदेश के ललितपुर मऊरानीपुर एवं दतिया से ग्वालियर जाने के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी।