रायसेन में सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरी सर्वेक्षण ‘नक्शा’ पायलट परियोजना का शुभारंभ किया।

रिपोर्टर मोहम्मद अय्यूब शीशगर
इंदौर/भोपाल, मध्यप्रदेश के रायसेन में सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहरी सर्वेक्षण ‘नक्शा’ पायलट परियोजना का शुभारंभ किया। शिवराज ने कहा, यह केवल रायसेन या मध्यप्रदेश का कार्यक्रम नहीं है। यहां से पूरे हिंदुस्तान का नक्शा कार्यक्रम आज लॉन्च किया जा रहा है। 23 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश इस योजना से जुड़े हुए हैं, लेकिन मेरी इच्छा थी कि मैं यह कार्यक्रम रायसेन से शुरू करूं। केन्द्रीय भूमि संसाधन विभाग ने डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम के तहत ‘नक्शा’ (“नक्षा” नेशनल जियोस्पतियल नॉलेज-बेस्ड लैंड सर्वे ऑफ़ अर्बन हैबिटेशंस) कार्यक्रम शुरू किया है।
इससे सरकारी रिकॉर्ड में जमीन से जुड़ी जानकारी सही और अपडेट रहेगी। यह योजना ड्रोन, सैटेलाइट2 और उन्नत तकनीक (गिस, जियोलॉजिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम) की मदद से शहरी इलाकों की जमीन का सर्वे करेगी।
*इसका फायदा यह होगा*
• जमीन के कागजात सही और स्पष्ट होंगे।
• जमीन खरीदने-बेचने या सरकारी योजनाओं में कोई गड़बड़ी नहीं होगी।
• शहरों की भूमि का सही इस्तेमाल हो सकेगा, जिससे विकास योजनाएं बेहतर बनाई जा सकेंगी।
*कार्यक्रम में नक्शा परियोजना पर आधारित फिल्म दिखाई गई।
सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलिकॉप्टर से दोपहर 12 बजे दशहरा मैदान पर बने हेलीपैड पहुंचे। रायसेन के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक सुरेंद्र पटवा सहित कलेक्टर-एसपी ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में नक्शा परियोजना पर आधारित फिल्म दिखाई गई। वाटरशेड यात्रा को भी हरी झंडी दिखाई।
*कांग्रेस बंद हो जाएगी, लेकिन लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी* ‘
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा, कांग्रेस पार्टी बंद हो जाएगी, लेकिन लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी। नक्शा योजना से किसानों को फायदा होगा। हर खेत को पानी और बिजली मिलेगी। आपके अपने गांव में, आपके शहर में, आपके अनुभाग में ड्रोन से सर्वे करके नक्शे के आधार पर काम किया जाएगा।