जावरा शहर थाना पुलिस बड़ी कामयाबी जावरा शहर पुलिस ने जैन मंदिर चोरी के आरोपी पकड़े

संवादाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम जावरा
दिनांक- 03.01.2025 को फरियादी सुरेश चौरड़िया पिता बाबुलाल चौरड़िया उम्र 60 वर्ष निवासी स्टेशन रोड़ जावरा ने रिपोर्ट किया कि 02 – 03.02.2025 की रात्री में कोई अज्ञात बदमाश मंदिर के ताले तोड़कर मंदिर में घुसकर दानपेटी तौड़कर उसमे रखी सिल्लक 5 से 10 हजार रुपये करीबन ले गया है जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक- 29/2025 धारा 331(2), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :- रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मी व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये । जिसमें मामला जावरा शहर के जैन मंदिर का होने से थाना प्रभारी जावरा शहर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये । सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से चोरी करने वाले आरोपीयो को ट्रेस किया गया जो अपराध सदर में चोरी करने वाले आरोपी ललीत पिता दिलीप दरकुनिया निवासी हाथीखाना जावरा एवं आलिशान उर्फ अली पिता युसुफ खान निवासी हाथीखाना जावरा के होना पाये गये जो उक्त दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से चोरी किये हुए नगदी 3000 रुपये एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल किमती 60,000 रुपये कुल मनुका 63,000 रुपये का जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी – 1. ललीत पिता दिलीप दरकुनिया उम्र 30 साल निवासी हाथीखाना जावरा
2. आलिशान उर्फ अली पिता युसुफ खान उम्र 30 साल निवासी हाथीखाना जावरा जप्त मश्रुका – 3000 रुपये नगदी एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल किमती 60,000 रुपये कुल जप्त मनुका 63,000 रुपये।
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उनि. लक्ष्मीनारायण गिरी, प्रआर, जाकिर खान, मृदंग सातपुते, अजय कुमार दुबे • आरक्षक नितिन सक्सेना, रामप्रसाद मीणा, ललीत जगावत, यशवन्त जाट, राधेश्याम चौहान, राजेश पवार, जीवन विश्वकर्मा, अभय चौहान, दिपक यादव, शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया, सोनपाल, लक्ष्मण नागदा, नारायणसिंह, आकाश परिहार, मोहित नोगिया, चन्द्रपालसिंह तथा सायबर सेल रतलाम के उनि. राजा तिवारी, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास की सराहनीय भूमिका रही है।