अनोखा चुनाव प्रचार,छग पहला प्रत्याशी जमीन पर साष्टांग लुढक कर अपने लिये वोट मांग रहा है

रिपोर्टर –जयविलास शर्मा
गरियाबंद –त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रत्याशी धुंआधार प्रचार पर जुटे हैं वहीं बाडीगांव पंचायत के वार्ड नम्बर नौ के पंच प्रत्याशी लखन सोनी के प्रचार का तरीका पूरे प्रदेश भर में हटकर है।पंच प्रत्याशी लखन साष्टांग दंडवत जमीन पर लुढक लुढक कर वार्ड का परिक्रमा कर वोट मांग रहे हैं उनके इस अनोखे प्रचार तरीके से मतदाता भी काफी प्रभावित हैं। रामभक्त और सहयोगी वाले चेहरे रखने लव आले लखन के इस अनोखे तरीके को लेकर गांव में खासी चर्चा है वहीं उनके समर्थन में पूरा वार्ड उनके साथ है,वार्ड के मतदाताओं का कहना है उनका पंच प्रत्याशी लखन आध्यात्मिक चरित्र के साथ साथ लोगों का सहयोग करता है इसलिए वो वोट तो उसी को करेंगे जिसने साष्टांग के स्थिति में वोट मांग रहा है।छग चुनाव में यह पहला कोई प्रत्याशी हैं जो इस प्रकार अनोखे तरीके से प्रचार कर वोट मांग रहा है।
*चुनाव प्रचार में खुद के नहीं बल्कि हरिनाम धुन और जय श्री राम के जयकारे*
बाड़ीगांव के पंच प्रत्याशी लखन सोनी के साष्टांग चुनाव प्रचार में उनके साथ जहां पूरा गांव चुनाव प्रचार में रहता है वहीं वार्ड में मतदाता आंगन में तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं।ऐसे तो चुनाव में प्रत्याशी अनेक तरह के गीत बनाकर चुनाव प्रचार करते है पर पंच प्रत्याशी लखन हरिनाम धुन पर जमीन पर लुढ़कते वोट मांग रहे है।उनके वोट मांगने के इस अनोखे तरीके की गांव में जमकर तारीफ हो रही है।
*कभी भिखारी तो कभी साष्टांग तो कभी सुदामा बनकर मांग रहा है वोट*
बाड़ीगांव के पंच प्रत्याशी लखन का हर एक दिन में वोट मांगने का अलग अलग तरीका होता है कभी भिखारी बन जाता तो कभी साष्टांग दंडवत जमीन पर लुढ़ककर तो कभी कुछ नया प्रयोग मतदाता को रिझा लिया है।एक दिन बाद एक नये अनोखे तरीके में आज पंच प्रत्याशी लखन सुदामा बनकर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगेगे।लखन इस तरह नये नये प्रयोग कर वार्ड ही नहीं बल्कि गांवहका चहेता बन गया है।
*कहते हैं मतदाता ऐसे व्यक्ति को तो निर्विरोध चुन लेना चाहिये
जहां एक और लखन के वोट मांगने के इस अनोखे तरीके से प्रभावित मतदाता जगह जगह स्वागत कर थहे है तो वही जयकुमार यादव,ममता बघेल सहित सारे मतदाता का कहना है इस बार के पंचायत चुनाव में उनका वोट लखन को देंगे मतदाता इसलिये ऐसा कह रहे हैं क्योंकि ऐसे तकलीफ पाकर किसी ने आज तक वोट मांगा नहीं है और भरोसा है वार्ड के लिये लड़ेगा विकास होगा इसलिये प्रतिनाधी बनाकर पंचायत भेजने का पूरा मन बना लिये है।