महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज मैं खिलाड़ियों का सम्मान किया गया

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर । महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के वार्षिकत्सव ‘युवांश 30’ के अंतर्गत इस वर्ष में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की विभिन्न टीमों, राज्य व संभाग स्तर पर इन्दौर संभाग का नेतृत्व एवं प्रतिनिधित्व करने वाले महाविद्यालय के खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप खिलाड़ियों को रजत पदक व ट्रैक सूट दिये गये। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की विभिन्न टीमों का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ियों को रजत पदक दिए गए एवं विश्वविद्यालय, राज्य और संभाग स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियो को ट्रैक सूट प्रदान किए गए। खिलाड़ियों का सम्मान महाविद्यालय के फाउंडर मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.आर.एस. माखीजा, माता गुजरी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रमनदीप कौर माखीजा, महाविद्यालय के सीईओ एवं मैनेजिंग ट्रस्टी श्री सतविंदर सिंह माखीजा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. निलेश मंडलोई एवं क्रीड़ा समन्ववक डॉ. मितेश चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय के खिलाड़ी छात्र प्रज्वल मालाकार व अनिकेत यादव को बैडमिंटन, छात्र कृष्णा नैनीवाल,रवि भतकारे , वंश गौड़, यश टिकलिया व कु. मुस्कान शर्मा को कबड्डी, छात्र आफताब शेख (कप्तान), अभिषेक मावी, करण चौहान को क्रिकेट, विशाल पॉल, परीक्षित सोनी, अभिजीत कराड़े, वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग में, कु. एरिन श्रीवास्तव को वॉलीबॉल में कु.निशा सिंह को फुटबॉल, छात्र गरवांश को खो – खो, छात्र योगेन्द्र पाटीदार (कप्तान) सॉफ्टबॉल के लिए सम्मानित किया गया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आनंद निघोजकर, महाराजा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशस की डायरेक्टर डॉ. इरा बाफना, एमसीए डायरेक्टर डॉ. अनिल गुप्ता के साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ. मनोज जोशी, प्रो. प्रवीण शर्मा, डॉ. प्रदीप पूरे डॉ. शीतल भसीन व अन्य प्रोफसर मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता सूरी व आभार डॉ. पुष्पेंद्र दुबे के द्वारा माना गया।