पिडिता के पिता ने थाना प्रभारी विंध्याचल से किया शिकायत

रिपोर्टर सतीश सिंह
उत्तर प्रदेश मीरजापुर जिला के छानबे क्षेत्र के सिकरा कला निवासी अजय कुमार पाठक पुत्र कडक बहादुर पाठक ग्राम सिकरा कला की पुत्री अंशिका पाठक जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है | वह दिनांक 16/02/2025 को कोटेदार ब्रजेश कुमार सिंह के यहाँ गल्ला लेने के लिए गयी थी | तो अंशिका पाठक का सेल्फी फोटो खीचा तथा कई बार अंशिका पाठक का फोटो खिचा | और उसका हाथ पकड़ लिया | जिससे अंशिका पाठक डरी सहमी अवस्था में अपने पिता तथा माता को बताया | तब लोक लाज के भय से अजय पाठक ने अपनी पुत्री अंशिका पाठक के साथ थाना विंध्याचल में अपनी शिकायत दर्ज कराया | जिससे अजय पाठक तथा अंशिका पाठक को न्याय मील सके |