ग्राम गंधर्वपुरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधानसभा स्तर पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट गब्बर कुमार
गंधर्वपुरी :- ग्राम गंधर्वपुरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विधानसभा स्तर पर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधान सभा के सभी स्कूलों से लगभग 300 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए । इसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेश सोनकर ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में ख्यात मोटिवेशनल स्पीकर सचिन भटनागर ने विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग की।
भटनागर ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए उनसे पढ़ाई से संबंधित परेशानी पूछी। जिस पर विद्यार्थियों ने कहा कि पढ़ाई करते हैं, लेकिन याद नहीं रहता है। पढ़ाई कहां से शुरू करें, कहां खत्म करें। इस पर भटनागर ने कहा कि काम पेंडिंग नहीं रखें, ऐसा करने से आप पर काम का भार नहीं होगा। ऐसे में दिमाग तेज गति से काम करेगा।काम का बोझ नहीं हो ने से निराशा भी नहीं होगी। इस बीच भटनागर ने बच्चों ने ने यूनिवर्सिटी कॉलेजों के बारे में भी चर्चा के उन्हें कक्षा 12 की के बाद होने वाले अध्यापन के विषयों के बारे में भी समझाया बच्चों के प्रश्नों के जवाब देकर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान किया, साथ ही बच्चों को अपने पर्सनल हेल्पलाइन नंबर देकर उन्हें कभी किसी भी समस्या में मदद करने का आश्वाशन दिया,तत्पश्चात क्षेत्रीय विधायक डॉ सोनकर ने भारत माता की जय क्यों कहते है इस पर अपने विचार रखे कहा जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है इसके लिए तन है इसके लिए मन यह जो देश है हमारे लिए मां के समान है जैसे मां का कर्ज नहीं चुकाया जा सकता ऐसे ही हमारा देश है विधायक सोनकर ने कहा कि हर कोई बच्चा सभी सब्जेक्ट में स माहिर नहीं होता है हम परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसे बोझ समझते हैं जब की उस विषय मनोरंजन के साथ लेना चाहिए परिक्षा के तनाव सफलता में बदलना चाहिए हो सकता है कि कोई सब्जेक्ट कठिन हो पर उसे भोज नहीं समझना चाहिए जब हम कोई भी चीज पर ध्यान केंद्रित करेंगे तभी हम सफल होंगे साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में बच्चों को बताया, इस बीच मध्यप्रदेश सिविल सर्विस परीक्षा में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर रही दीपिका पाटीदार ने भी वीडियो के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया, कार्यक्रम के पश्चात विधायक ने बच्चों को गिफ्ट के रूप में परीक्षा कीट एवं मग का वितरण कर स्वल्पाहार करवाया
इसके पहले विधायक सोनकर व अतिथियों ने मां सरस्वती कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की संस्था प्राचार्य श्याम लाल नायक ने सभी अतिथियों का हार फुल से स्वागत किया व कार्यक्रम पश्चात बालिकाओं ने प्राचार्य के साथ स्कूल बाउंड्री वॉल व वाटर कूलर की मांग की जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार कर लिया विधायक ने बच्चियों के बीच पहुंचकर उनकी हौसला बढ़ाया ओर घोषणा की जो भी छात्र छात्राएं विधानसभा में प्रथम आएगा उसे मेरी ओर से पच्चीस हजार रुपए दिए जाएंगे और अच्छे कालेजों में एडमिशन करवाएंगे इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सी एल पैठारी मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह सैंधव जितेंद्र सिंह सेंधव, पवन सेंधव,महेश पाटीदार सचेंद्र बघेल, राहुल दरबार आदि नेता मोजूद थे कार्यक्रम का संचालन आकाश जैन ने किया..!!