जावरा शहर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रेक्टर व मोटरसायकल को किया बरामद

संवादाता मोहम्मद शरीफ कुरैशी
रतलाम जावरा शहर मे हुई दो चौरीयो का खुलासा
घटनाक्रम का विवरण :-
1.* दिनांक – 21.02.2025 को फरियादी हीरालाल पिता सालगराम जाति बलाई उम्र 51 साल नि- गांव सेजावता जावरा ने रिपोर्ट किया कि मेरा सिल्वर कलर का आयशर ट्रेक्टर रजि क्रं.- MP 43 AB 8631 ,को कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर के सामने से चुराकर ले गया जिसकी रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 52/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
2.* दिनांक- 21.02.2025 को रमेशचन्द्र पिता गेंदमल जाती जैन उम्र – 76 साल नि- गांधी कालोनी जावरा ने रिपोर्ट किया कि मेरी दुकान के सामने बस स्टेण्ड जावरा से कोई अज्ञात बदमाश मेरी लाल कलर की स्कुटी क्रं MP 43 DX 7354 चुरा कर ले गया है जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध क्रमांक- 53/2025 धारा- 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-* रतलाम पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अमित कुमार एवं श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री संदीप मालवीय व थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये जो थाना प्रभारी जावरा शहर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये । सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो व मुखबिर की सूचना से चोरी गया ट्रेक्टर क्रमांक – MP 43 AB 8631 कीमती 05 लाख रुपये को खाचरोद रोड जावरा से जप्त कर आरोपी पवन पिता मुकेश जायसवाल जाति कलाल उम्र 25 साल निवासी रोजाना को गिरफ्तार किया गया । आरोपी पवन से पुछताछ मे बताया कि मैने बस स्टेण्ड जावरा से दिनांक 20.02.2025 को रात करीबन 11.30 बजे लाल कलर की स्कुटी क्रं MP 43 DX 7354 को चुराई थी जो आरोपी पवन के कब्जे से चोरी गई स्कुटी MP 43 DX 7354 बरामद की गई । आरोपी से अन्य संपत्ति संबंधित अपराधो मे पुछताछ की जा रही है ।
*जप्त मश्रुका –* एक सिल्वर कलर का आयशर ट्रेक्टर रजि क्रं.- MP 43 AB 8631 कीमती 05 लाख रुपये , लाल कलर की स्कुटी क्रं MP 43 DX 7354 कीमती 50 हजार रुपये कुल कीमती 5 लाख 50 हजार रुपये ।
*गिरफ्तार आरोपी -* पवन पिता मुकेश जायसवाल जाति कलाल उम्र 25 साल निवासी रोजाना थाना आईए जावरा जिला रतलाम (म.प्र.)
*सराहनीय भुमिका -* निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि रघुवीर जोशी , उनि लक्ष्मीनारायण गिरी , उनि कमालसिह बामनिया , प्रआर.मृदंग सातपुते , प्र.आर. अजय दुबे, प्र.आर. जाकीर खान, आरक्षक सुगडसिह जाट , आरक्षक राधेश्याम चौहान ,आरक्षक यशवंत जाट,आरक्षक सुरेन्द्रसिह , आरक्षक ललित जगावत , आरक्षक रामप्रसाद मीणा ,आरक्षक दीपक , आरक्षक जीवन विश्वकर्मा , आरक्षक लक्ष्मण नागदा ,आरक्षक राजेश पंवार , आरक्षक मोहित नोगिया, आरक्षक विष्णुसिह , आरक्षक सवाराम , सेनिक जिया-उर-रहमान की सराहनीय भुमिका रही है ।