कुरवाई अस्पताल में 6 में से मात्र दो चिकित्सक पदस्थ मरीजों को जाना पड़ रहा है निजी अस्पताल — बोहत

रिपोर्टर सुभाषिनी बोहत गोदरे
कुरवाई । पूर्व विधायक प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी कुरवाई सुभाष बोहत एडवोकेट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाषिनी बोहत गोदरे,डॉ. फैज मोहम्मद, हाजी नदीम जावेद खान, हनीफ खान डालडा,ने कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनियमित के गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने कहा कि सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरवाई के तहत 5 स्वास्थ्य केंद्र और 23 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहे हैं, लेकिन यहां एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर पदस्थ नहीं है कुरवाई में 6 डॉक्टर के पद स्वीकृत हैं लेकिन केवल दो डॉक्टर ही सेवाएं दे पा रहे हैं महिला रोग विशेषज्ञ वर्षों से नहीं होने के कारण प्रसूता महिलाओं को इमरजेंसी में रेफर करना पड़ता है इसके अलावा ओपीडी में डॉक्टर नियमित रूप से नहीं बैठ रहे हैं ।
सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक कोई डॉक्टर मौजूद नहीं रहते केवल इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ही काम संभालते हैं इससे सैकड़ो मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज कराने जाना पड़ता है । अस्पताल की अवस्था के कारण ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार घट रही है ।सुभाष बोहत एडवोकेट ने कहा कि इलाज की बेहतर सुविधा की व्यवस्था प्रशासन को तत्काल प्रभाव से की जाना चाहिए उन्होंने कहा कि अस्पताल की अव्यवस्था में सुधार किया जाना नितांत आवश्यक है विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण गंभीर अवस्था में प्रसूता महिलाओं को बीना गंजबासौदा और विदिशा के निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है यहां महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग लंबे समय से कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही है दो दशक से कोई विशेषज्ञ डॉक्टर यहां पदस्थ नहीं किया गया है । अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की भी भारी कमी है यहां केवल दो स्टाफ नर्स है जबकि चार पद खाली पड़े हैं जानकारी के अनुसार अस्पताल में 6 डॉक्टर के पद स्वीकृत हैं लेकिन केवल दो नियमित डॉक्टर पदस्थ हैं जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा चिकित्सक पदस्थ हैं ।
कांग्रेस नेता सुभाष बोहत एडवोकेट ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ,कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर कुरवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कुरवाई तहसील की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है ।