मीडिया संगठन ने राघादेवी आयोजन समिति का किया भव्य स्वागत

रिपोर्ट-वीरेन्द्र धाकड़
लोधीखेडा छिंदवाड़ा मीडिया संगठन मध्य प्रदेश द्वारा आज 9 कुंडीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ के आयोजन में समर्पित राघादेवी आयोजन समिति का शाल श्रीफल देकर गरिमामय स्वागत किया गया। इस शुभ अवसर पर मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी ने कहा, मीडिया संगठन केवल एक संस्थान नहीं, बल्कि समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। यह संगठन निःस्वार्थ भाव से पत्रकारों, धर्मपरायण व्यक्तियों एवं समाजसेवियों का आदर-सत्कार करता है। हम समाज के उन महान सेवकों के प्रति कृतज्ञ हैं, जो धर्म और संस्कृति की सेवा में निरंतर जुटे रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि संगठन गौसेवा ,वृद्धाश्रम सहायता एवं अनाथालय दान जैसे कार्यों में सदैव अग्रणी रहता है। जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, औषधि उपलब्ध कराना संगठन का नैतिक धर्म है। समाज में बढ़ती संवेदनहीनता और स्वार्थपरता के इस युग में, ऐसे पवित्र आयोजन समाज को सही दिशा दिखाते हैं। कार्यक्रम में मीडिया संगठन के पत्रकार बंधु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आयोजन समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला, जहां हर ओर धर्म की ध्वजा लहरा रही थी। इस पुण्यकार्य के सफल आयोजन के लिए मीडिया संगठन ने समिति के सभी सदस्यों को हृदय से धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे कल्याणकारी आयोजनों में सहयोग का वचन दिया।