अंतर्जातिय विवाह में बहिष्कार विवाद पर समाजीक बैठक कर दोनों पक्षों में सुलह

रिपोर्टर — देवेन्द्र बलिये
बालाघाट कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गर्रा में श्री राम मलाधारी ने अपने बेटे विशाल का विवाह अन्य समाज की बेटी के साथ अंतर्जाति विवाह 15 फरवरी को किया था जिसमें मलाधारी परिवार के अंतर्जातीय विवाह में सामाजिक लोगों ने दूरी बना ली थी जिसे समाज से बहिष्कार कृत बताते हुए श्री राम मलाधारी ने सामाजिक लोगों के खिलाफ नामजत शिकायत पुलिस थाना, एसपी कार्यालय और मानव अधिकार आयोग को की थी जिसकी जानकारी दैनिक अखबार, न्यूज चैनल के माध्यम से पुरे जिले में प्रसारित की गई श्री राम मालाधारी जी के द्वारा स्वयं के सामाज के प्रति कुछ जिम्मेदार लोगों के नाम। सामने आने पर अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन जिला उपाध्यक्ष श्री लालदास बारेकर के द्वारा समाजीक संगठन के साथ एसपी कार्यालय में ज्ञयापन सौप कर श्रीराम मालाधारी जी को समाज से बहिष्कार की जानकारी को ग़लत एवं झूठी बताई गई श्री लालदास बारेकर जी के द्वारा पुरी घटना क्रम की जानकारी जिला अध्यक्ष श्री राधे श्याम कनौजे जी को अवगत कराया गया अध्यक्ष महोदय जी के संज्ञान में जानकारी प्राप्त होते आपसी सामंजस्य की स्थिति निर्मित करने के प्रयास से 23/02/2025 रविवार को ग्राम गर्रा में रविदासिया धर्म संगठन इकाई गार्रा के अध्यक्ष उमेश बारेकर के निवास पर दिन में लगभग 11:00 बजे अंतर्जातिय विवाह में बहिष्कार पर दोनों पक्षों के बीच आरोप प्रत्यारोप का मामला कोतवाली थाना तक पहुंच चुका था समाज के द्वारा ग्राम गर्रा में दोनों पक्ष श्रीराम मालाधारी एवं श्यामदास बारेकर तथा लालदास बारेक रविदासिया धर्म संगठन उपाध्याय इनके बीच समाज के पदाधिकारी अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन कोर कमेटी के अध्यक्ष श्री राधे श्याम कानौजे जी समाज सेवक धर्मेंद्र कुरील जी एवं आदिवासी गोवारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे जी ब्लॉक अध्यक्ष लालबर्रा दीपक चौधरी एवं ब्लॉक सचिव श्री कमलेश खरौले एवं रविदासिया धर्म संगठन के विधिक सलाहकार एम. आर. भोंण्डेकर (एडवोकेट )तथा समाज के सभी सदस्यों के बीच बैठक कर दोनों पक्षों को समझाईस देकर आपसी में विनम्रता के साथ समझौता गले ,मिलकर किया गया तथा रविदासिया धर्म संगठन जिला उपाध्यक्ष लाल दास बारेकर जी ने अंतर्जातिय विवाह दोनों परिवार की आपसी सहमति से किए जाने की सराहना भी की गई श्रीराम मलधारी जी ने कहा कि समाज में जो गलत कुरैतिया है उन्हें दूर कर अपने समाज को संगठित कर एक दूसरे के सहयोग से मिलकर काम करेंगे एवं अन्य समाज धर्म समुदाय की तरह भाई चारों के साथ में सहयोग से जिला में सामाजिक कार्य गतिविधियों को समर्थन सामाजिक कार्य के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की बात कही ?