युवा छात्र नेता अंबिकेश धर द्विवेदी की पहल, हांथ से बना सरस्वती माता का चित्र भेंट।

संवाददाता, राधेश्याम भारती।
खबर, सिंगरौली जिले के चितरंगी डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत पिंकी विश्वकर्मा और रिंकी विश्वकर्मा ने अपने हाथों से सरस्वती माता का चित्र बनाकर थाना प्रभारी सुधेश तिवारी को भेंट किया।
इस अवसर पर युवा छात्र नेता अंबिकेश धर द्विवेदी ने बताया कि दोनों बहनों ने थाना प्रभारी को भेंट करने के लिए कई दिनों से माता सरस्वती का प्रतिमा अपने हाथ से रंगोली के माध्यम से बनाकर तैयार किया था।
श्री द्विवेदी ने बताया कि, रिंकी विश्वकर्मा हमेशा रंगोली प्रतियोगिता में सहभागिता लेती रहती हैं और कई जगह प्रथम स्थान भी हासिल किया है।
उन्हें कई जगह पुरस्कार भी मिले हैं। यह एक प्रेरणादायक उदाहरण है, कि युवा छात्र नेता और छात्राएं अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन कर सकते हैं।