नवनिर्वाचित सरपंच व पंचो का गांव में किया गया भव्य स्वागत ।

रिपोर्ट – दीपक गावड़े।
चारामा – छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रथम चरण 17 फरवरी को हुआ, जिसमे चारामा विकासखंड के ग्राम पंचायत पुरी में कुल आठ सरपंच पद के उम्मीदवार थे। जिसमे दीपक गावड़े 16 वोट से विजयी हुए। वहीं बारह पंच जिसमे से दो निर्विरोध पंच चुने गए। सोमवार को ग्राम पंचायत में डी.जे. के साथ धूमधाम से विजय रैली निकाली गई।
विजय रैली में सरपंच व पंचगण समेत सभी विजय रैली में शामिल होकर हर्षोल्लास के साथ देर शाम तक पूरे गांव का भ्रमण करते हुए सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किए ।
पंचगण के नाम –
मिथला दर्रो,सुरेंद्र गावड़े,सुमित्र मरकाम,आत्मा जैन,दया मंडावी,शत्रुघन सिन्हा,गीता सिन्हा,भारती सिन्हा, फूलेश्वरी दर्रो, ब्राम्हा साहू,चोमिन साहू,किरण भुआर्य,