देवासी समाज की 100 से अधिक प्रतिभा हुई सम्मानित

रिपोर्टर शाहरुख मेवी
खिंवाड़ा 24 फरवरी= फुलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण जोजावर में राईका एजुकेशन चेरिटेबल ट्रस्ट मारवाड़ द्वारा द्वितीय कैरियर गाइडेंस सेमिनार व प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाज के अधिकारियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मार्गदर्शक दिया गया,
कार्यक्रम में मंडवारिया मठ सिरोही से स्वामी विवेकानंद स्वरूप पूज्य श्री श्री 1008 श्री तीर्थगिरी जी महाराज,
जीवन रतन मॉडल स्कूल उदयपुर के संचालक मंगलाराम देवासी ,लालसिंह देवासी, हरदेव देवासी, कृषि सहायक अधिकारी मोतीलाल देवासी, झालाराम देवासी, डॉ.मनोहर देवासी, खनन विभाग से जोगाराम, किशनराम , ग्राम विकास अधिकारी मारवाड़ देवासी समाज अध्यक्ष डायाराम जोधाराम , बाबूलाल, हरजीराम , थानाराम कोलर, इंदाराम, शिक्षक बादरराम लोकेश देवासी आदि मौजूद रहे!