राशन दुकानों की जांच में मिली भगत का खेल अतिरिक्त राशन किया शून्य

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले भर में संचालित हो रही राशन की दुकानों का भौतिक सत्यापन किया जाना था इसको शासन द्वारा जनवरी माह तक की समय सीमा निर्धारित की गई थी समय निकल जाने के बाद अभी तक सत्यापन नहीं हो सका कुछ ब्लॉक में तो जांच दल का गठन भी नहीं हुआ भौतिक सत्यापन के बगैर अब उनके खाते या जी, ओ एस मैं दिख रहे अतिरिक्त राशन शून्य करने का काम शुरू हो गया है बीते कुछ दिनों में कई दुकानों के राशन को काम भी कर दिया गया जबकि यह काम जांच उपरांत वसूली या उनकी सुनवाई के बाद पत्र जारी करने के बाद ऐसी कोई प्रक्रिया अपनाए ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जो कही ना कहीं शासन को नुकसान पहुंचा सकती है इससे वसूली की प्रक्रिया शून्य हैं राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए शासन द्वारा जी ओ एस मशीन के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन वितरण प्रक्रिया को शुरू किया गया लेकिन कोविड-19 के दौरान मशीनों का उपयोग बंद कर दिया गया राशन को वितरण सीधे हो रहा है वहीं कुछ दुकानों दारों ने कोविडके दौरान मौके का फायदा उठाते हुए राशन की जमकर कालाबाजारी भी की 90% मशीनों में राशन का स्टॉक बढ़ता गया कई दुकानों ऐसी है जिनमें 1000 क्विंटल से ज्यादा राशन चढ़ा हुआ है जबकि 90% दुकान ऐसी है जिनमें अतिरिक्त राशन चढ़ा हुआ है यही कारण है कि शासन को हर माह उपभोक्ताओं के राशन का आवंटन बढ़ रहा है अब अतिरिक्त राशन रेगुलर आवंटन से भी ज्यादा हो गया है सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में 25,000 क्विंटल का रा शन रेगुलर उपभोक्ताओं को जारी होता है लेकिन अतिरिक्त राशन आवंटित किया जा रहा है इस अतिरिक्त आवंटन को रोका जा सके और जिन दुकानों पर गड़बड़ी हुई है उनसे वसूली की जा सके इसलिए यह पूरी प्रक्रिया अपनाई गई थी लेकिन अभी तक किसी भी दुकान से वसूली नहीं हो सकी ना ही दुकानों का सत्यापन हो सका अधिकारी खुद भी मानते हैं कि मुश्किल से 10% दुकानो का ही भौतिक सत्यापन हुआ है
,,राशि जमा करनी पड़ेगी जांच दल गठित नहीं हुए टीम का गठन तो हुआ है लेकिन अभी कोई वसूली नहीं हो सकी जिसकी दुकान पर जितना बकाया है निकल रहा है उनको यह राशि जमा करने पड़ेगी कुछ दुकानों का भौतिक सत्यापन किया गया है जो कमी सामने आई है उनकी एंट्री की जा रही है,,
स्वाति वायकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजगढ़