जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद।

रिपोर्टर चंद्रशेखर धाकड़
इंदौर कलेक्टर कार्यालय में आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और निराकरण किया। जरूरतमंदों को इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद दी गई। निराकरण से शेष रहे आवेदनों को निराकृत करने के लिए समय-सीमा तय की गई। जनसुनवाई में आये आवेदन सीएम हेल्पलाइन में दर्ज किये जाएंगे। निराकरण की प्रति सप्ताह कलेक्टर द्वारा समीक्षा भी की जाएगी। जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक आवेदन के निराकरण का फॉलोअप किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर आवेदन में निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित हो। सकारात्मक निराकरण हो। आवेदनों के निराकरण की समीक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे प्रत्येक आवेदन को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने आज जनसुनवाई में आये सचिन सिंह ने बताया कि मेरा 11 माह का पुत्र है। वह जन्मजात मूत्रवाहिनी बाधित है, परिवार की स्थिति कमजोर है। इलाज कराने में दिक्कत आ रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने इलाज के लिए 50 हजार रुपये की सहायता की। इसी तरह उषा वर्मा को उनकी माता के इलाज के लिए 20 हजार रुपये मंजूर किये गए। जनसुनवाई में आये बबिता बड़ेरिया तथा गंगाबाई सिसौदिया को रोजगार के लिए सिलाई मशीन की सहायता दी गई। इसी प्रकार दिव्यांग बालकी रिचा को 10 हजार रुपये, विजय धाड़से को 10 हजार रुपये, रंजू को 10 हजार रुपये, बेगम बी को 8 हजार रुपये, रचना सहगल को 7 हजार रुपये, जान्हवी शर्मा को 5 हजार रुपये, मीरा बाई चौहान को 10 हजार रुपये तथा गीता नागर को 20 हजार रुपये की तात्कालिक मदद दी गई।
जनसुनवाई में आज भी अधिकांश आवेदन प्लॉट, संपत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद आदि के प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित सभी अपर कलेक्टरों और अन्य विभागीय अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनकर निराकरण किया।