उच्च शिक्षा मंत्री बनने पर की आतिशबाजी, खिलाई मिठाई परमार के उच्च शिक्षा मंत्री बनने पर की आतिशबाजी बांटी मिठाई

उच्च शिक्षा मंत्री बनने पर की आतिशबाजी, खिलाई मिठाई
परमार के उच्च शिक्षा मंत्री बनने पर की आतिशबाजी बांटी मिठाई।
रिपोर्ट किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर। नगर के पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय मे सोमवार को जनभागीदारी समिति एवं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जिले से इन्दरसिंह परमार को उच्च शिक्षा मंत्री बनाने पर आतिशबाजी व मिठाई वितरित कर एक दूसरे को एक-दूसरे को बधाई दी गई।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विपुल कसेरा ने बताया कि जिले का लीड कॉलेज होने के बावजूद नवीन कॉलेज में नवीन भवन की आवश्य्ाकता, प्राध्यापको की कमी, नवीन पाठ्यक्रम की आवश्यकता, एवं अनेक छोटे बड़े विकास कार्य की आवश्यता है जो अब शाजापुर जिले से ही उच्च शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार के बनने के बाद पूरी होगी। वहीं शाजापुर जिले के सभी महाविद्यालयों को विकास कार्याे मे प्राथमिकता मिलेगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एसकेएस राठौर, डॉ. एसके तिवारी, डॉ. वीपी मीणा, जनभागीदारी समिति सदस्य राजेंद्र गवली, प्रमोद कुशवाह, शुभम ठाकुर, सावनसिंह दलोदिया, दीपक वर्मा, रमेश चमन, राकेश सोलंकी आदि उपस्थित थे।