पूज्य,महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 दीपकदास जी का महामंडलेश्वर बनने पर

रिपोर्ट:-बी.एस. वर्मा
आष्टा
मां पार्वती की पावन नगरी आष्टा में पार्वती नदी तट पर स्थित प्राचीन अन्नपूर्णा मंदिर में त्यागी बाबा के समाधि लीन होने के पश्चात संत श्री दीपक दास जी त्यागी बाबा के उत्तरदायित्व का पालन करते हुए हमेशा अन्नपूर्णा मंदिर की सेवा में तत्पर रहते है, प्रयागराज कुंभ में विधि विधान से उनको महामंडलेश्वर बनाया गया है प्रयागराज महाकुंभ के पश्चात आज मंगलवार को नगर में प्रथम आगमन पर पूज्य महामंडलेश्वर 1008 श्री दीपक दास जी की अगबाई में, शोभायात्रा गायत्री मंदिर शक्तिपीठ से प्रारंभ हुई नगर में बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ रथ पर विराजमान महामंडलेश्वर 1008 श्री दीपक दास जी का नगर में अनेकों मंच पर स्वागत किया। बुधवारा चौराहे पर कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा ने पुष्पमाला एवं भगवान श्री राम के नाम के वस्त्र का दुपट्टा पहनकर भव्य स्वागत किया एवं सकल समाज सचिव व चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज अध्यक्ष एडवोकेट बी.एस. वर्मा ने संत श्री महामंडलेश्वर जी को पुष्पमाला पहनकर श्रीफल भेंट किया एवं श्री वर्मा ने आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव,कुशवाहा समाज पटेल दलकिशोर कुशवाहा, पूर्व पटेल किशोरीलाल कुशवाहा मनोज कुशवाहा, रमेश मालवीय,लखन सेन,राम भाई मेवाड़ा, शुभम कुशवाहा, अरविंद सेन, आदि उपस्थित रहे।