गाँव के दबंगो द्वारा 60 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला

रिपोर्टर – कृष्णा हरपाल
बागबाहरा – कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम ब्राम्हणडीह के दबंगो द्वारा एक बुजुर्ग के उपर टंगिया और डंडे से मार कर अधमरा कर दिया सिर्फ इसलिए की बुजुर्ग इंद्रो यादव के पालतू भैस ने आरोपियों के खुली जगह मे रखे पैरा खा लिया । जानकारी अनुसार पीड़िता तिलेखा यादव पिता इंद्रो यादव निवासी ब्राम्हणडीह ने पुलिस को बताया की बीते दिन रविवार की शाम गाँव के निवासी गुलशन साहू, नरोत्तम साहू व वार्ड के नवनिर्वाचित पंच रामचरण यादव द्वारा साथ मिल घर मे घुसकर टंगिया डंडे और हाथ मुक्के से मारपीट किया गया जिसकी वजह से इंद्रो यादव(60) को गंभीर चोट आई जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल महासमुंद मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद बताया की ग्राम ब्राम्हणडीह के तालाब के पास शासकीय भूमि पर गुलशन साहू पिता मिनालाल साहू का पैरा रखा हुआ था ।जिसे गाँव के हि निवासी इंद्रो यादव के पालतू भैस ने खा लिया जिसकी वजह से गुस्साए गुलशन साहू ने अपने भाई नरोत्तम साहू व वार्ड पंच रामचरण यादव के साथ मिलकर इंद्रो यादव के घर घुस अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे जिससे विवाद इतना बढ़ गया की तीनो ने मिलकर बुजुर्ग इंद्रो यादव एवं उनकी पुत्री तिलेखा यादव के साथ हाथ मुक्के व टंगिया और डंडा से घातक हमला किया जिससे बुजुर्ग को गंभीर चोटे आइ परिवार वालो के बिच बचाव के बाद आरोपी भाग निकले जिसके बाद डायल 112 मे कॉल कर घटना की जानकारी दी गई तथा डायल 112 की मदद से बुजुर्ग के उपचार के लिए जिला अस्पताल महासमुंद ले जा कर भर्ती कराया गया ।कोमाखान पुलिस ने बताया की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296,3(5),333,351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कार्यवाही की गई ।