भारत की जीत पर लगाए थे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, मालवण में आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर

रिपोर्टर-संजय मस्कर
रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। महाराष्ट्र के कोंकण के मालवण में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद एक मुस्लिम शख्स ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की थी, जिसके बाद मामला गरमा गया और शिवसेना विधायक नीलेश राणे ने उस आदमी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठाई। जिसके बाद उसकी दुकान पर बुलडोजर चला दिया गया।
मामला बढ़ने के बाद मालवण नगर परिषद प्रशासन ने आरोपी की कबाड़ की दुकान पर बुलडोजर चला दिया और उसकी दुकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। युवक पर हुई कार्रवाई का वीडियो शिवसेना नेता नीलेश राणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया,
शिवसेना नेता ने एक्स पर लिखा, “कल भारत-पाकिस्तान मैच के बाद मालवण में एक मुस्लिम प्रवासी कबाड़ी ने भारत विरोधी नारे लगाए। कार्रवाई के तौर पर हम न सिर्फ इस विदेशी को जिले से बाहर खदेड़ेंगे, बल्कि उससे पहले उसके स्क्रैप कारोबार को भी तुरंत नष्ट कर देंगे। तत्काल कार्रवाई करने के लिए मालवण नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद।”
दुकान मालिक ने भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान रोहित शर्मा के विकेट के बाद कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे, जिससे नाराज होकर उसके खिलाफ यह एक्शन लिया गया।
भारत ने पाकिस्तान को दी मात
दुबई के स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। इस मैच में विराट कोहली ने शतक भी जड़ा था। पाकिस्तान की टीम 241 रन पर ढेर हो गई और भारत को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला। जिसके बाद विराट कोहली ने 51वां वनडे शतक बनाते हुए भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।