चिचोली के तपश्री आश्रम मे कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत पुराण कथा प्रारंभ

पत्रकार रामसिंग यादव
चिचोली के तपश्री आश्रम मे तपश्री बाबा जनसेवक मंडल के दवरा श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आज से 27 फरवरी तक पंडित नरेन्द्र कृणष शास्त्री इटारसी जयके मुखारबिंद से गीत संगीत के साथ किया जा रहा है जिसमे भागवत पुराण कथा दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक हो रही है वही पहले दिन नगर मे बैन्ड बाजा के साथ भव्य कलश यात्रा यात्रा निकाली गई 28 फरवरी शुक्रवार को विशाल भोज भंडारा भोजन प्रसादी विवरण होगी समिति के सदन आर्य ने बताया संत शिरोमणी श्री 108 तपश्री गुरूदेव जी महाराज लगभग पचास वर्ष पुर्व आश्रम मे आये थे तभी से महाशिवरात्रि पर पचमढ़ी महादेव भोपाली और बडा महादेव ह्रिदयगढ से पूजा अर्चना कर वापसी आने वाले हजारो भक्तो के लिये संत तपश्री गुरूदेव बाबा करते चला आ रहे है भक्तो को विशाल भोज प्रसादी वितरण की परम्परा विगत वर्षो से करते है इस वर्ष भव्य आयोजन भक्तो के लिये होगी जिसमे भारी संख्या मे भक्त पहुंचेगे इस धार्मिक आयोजन मे पहुंचकर पुण्य लाभ कमाये और धर्म का कार्य मे सहयोग करे ।