सरकार की प्राथमिकता अनुसार कार्य कराए जाएंगे – नवागत सीएमओ

रिपोर्टर दिनेश समाधान
बिस्टान।नगर परिषद में नवागत सीएमओ संतोष कुमार पाराशर ने प्रभार ग्रहण कर लिया है।यहां परिषद् अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,पार्षदों और स्टॉफ ने उनका स्वागत किया।मीडिया से रूबरू हुए पाराशर ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकताएं सरकार की प्राथमिकताओं के अनुसार होगी।पेंडिंग कार्य उत्कृष्टता और गुणवत्ता के साथ पुनः शुरू किए जाएंगे।नगरीय क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं।सभी वर्ग के सहयोग और सुझाव से विकास कार्यों को गति दी जावेगी।सीएमओ ने कहा कि शासन की जनोन्मुखी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। टीम वर्क के साथ क्षेत्र में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। सभी वर्ग से सकारात्मक सहयोग अपेक्षित रहेगा।
फोटो…
सीएमओ ने मीडिया के समक्ष कार्य योजनाऐं रखी।